बरगी डेम के सामने बना मंदिर
संस्कारधानी जबलपुर से 40 किलोमीटर दूर ये है नर्मदा नदी पर बना बरगी बांध। इस बांध का निर्माण कार्य 1974 को शुरू किया गया था परंतु जो डूब का क्षेत्र था उस क्षेत्र में एक प्राचीन नन्दकेश्वर महादेव का शिव मंदिर भी आ रहा था। जिसे शासन के द्वारा डूब क्षेत्र से हटा कर बरगी बांध के सामने स्थित एक ऊंची पहाड़ी पर पूरे विधि विधान से पूजा कर स्थापित कर दिया गया। लोगों के द्वारा ऐसा कहा जाता है कि यह शिव नर्मदा नदी में नंदी की तपस्या के बाद खुद ही प्रकट हुए थे और जब गंगा और नर्मदा ने भगवान शिव से प्रार्थना की कि आप नर्मदा तट पर ही स्थापित हो जाइए तब भगवान शिव ने गंगा और नर्मदा की प्रार्थना स्वीकार कर नर्मदा तट के ग्राम भिडक़ी में स्थित नंदकेश्वर घाट पर ही स्थापित हो गए थे। इसके बाद जब बरगी बांध में पानी भरना शुरू हुआ तब नंदकेश्वर घाट से भगवान शिव की पिंडी लाकर बरगी बांध के सामने वाली पहाड़ी पर संगमरमर से बने भव्य मंदिर में स्थापित कर दिया गया जो आज संस्कारधानी जबलपुर के साथ देश विदेश में शिव भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है।
मनोकामना पूर्ति के लिए विख्यात
नन्दकेश्वर महादेव के धाम आने वाले दूर दूर से भक्तों की नन्द केश्वर महादेव के मंदिर से गहरी आस्था जुड़ी हुई है। इस शिव मंदिर में आने वाले भक्तों की हर मनोकामना नन्दकेश्वर पूरी करते हैं। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि नन्दकेश्वर महादेव के कारण कभी भी बरगी बांध में कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ है। बरगी बांध के आसपास रहने वाले शिव भक्तों का भी कहना है कि नन्द केश्वर महादेव ही हमारे रक्षक हंै औऱ उनकी कृपा दृष्टि से बांध के साथ उसके आसपास रहने वालों पर हमेशा से ही बनी रहती है। मंदिर परिसर से बरगी बांध का अद्भुत और सुंदर नजारा देखा जा सकता है।