scriptBJP Sana Khan Murder : बीजेपी नेता सना खान की हत्या की गुत्थी सुलझी, सच निकला परिवार वालों का शक | Nagpur BJP leader Sana Khan murder mystery solved husband Amit Sahu turns out to be murderer | Patrika News
जबलपुर

BJP Sana Khan Murder : बीजेपी नेता सना खान की हत्या की गुत्थी सुलझी, सच निकला परिवार वालों का शक

BJP Sana Khan Murder : नागपुर की बीजेपी नेत्री सना खान की हत्या उसके पति अमित उर्फ पप्पू साहू ने ही की थी। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी पति ने कबूल किया हत्या का गुनाह, हिरन नदी में फेंकी थी हत्या कर सना की लाश ।

जबलपुरAug 11, 2023 / 09:17 pm

Shailendra Sharma

jabalpur.jpg

BJP Sana Khan Murder : नागपुर की रहने वाली बीजेपी नेत्री सना खान की हत्या की गुत्थी आखिरकार जबलपुर पुलिस ने सुलझा ली है। करीब 10 दिनों की आंख मिचौली के बाद जब अमित साहू उर्फ पप्पू जो कि सना का पति है जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो जल्द ही सना की हत्या की गुत्थी सुलझ गई। आरोपी अमित साहू ने सना की हत्या कर उसकी लाश को हिरन नदी में फेंकना कबूल किया है। बता दें कि करीब 10 दिन पहले सना नागपुर से जबलपुर आई थी और तभी से लापता थी जिसकी पुलिस व उसके परिजन लगातार तलाश कर रहे थे।

सिर पर डंडा मारकर की हत्या
करीब 10 दिनों की आंख मिचौली के बाद जब अमित उर्फ पप्पू साहू पुलिस की गिरफ्त में आया तो जल्द ही पुलिस की सख्ती के सामने उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी अमित ने बताया कि उसने सिर पर डंडा मारकर सना की हत्या की थी और फिर अपने ढाबे के पीछे से बहने वाली हिरन नदी में सना की लाश को पुल पर से फेंक दिया था। आरोपी ने बताया कि वो और सना पति-पत्नी होने के साथ ही बिजनेस में भी पार्टनर थे। 1-2 अगस्त की दरम्यानी रात उनके बीच रूपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान उसने सना के सिर पर डंडा मार दिया था।

यह भी पढ़ें

महाकाल के भक्त का कुछ नहीं बिगाड़ पाया काल, देवदूत ने बचाई जान, देखें वीडियो

sana_amit_8422397-m.jpg

पॉश कॉलोनी के मकान हत्या, नदी में ठिकाने लगाई लाश
आरोपी पति अमित साहू ने कबूल किया है कि उसने जबलपुर के ही पॉश इलाके राजुल टाउन के अपने मकान में सना की हत्या की थी। जिसके बाद उसने अपना गुनाह छिपाने के लिए दोस्त और ढाबे के नौकर की मदद से प्लानिंग के तहत सना की लाश को हिरन नदी में लाकर फेंक दिया था। नदी में बाढ़ आई हुई थी जिसके कारण उसे ये विश्वास था कि लाश किसी को नहीं मिलेगी और उसका जुर्म कभी सामने नहीं आएगा। लेकिन सना के अचानक लापता होने से नागपुर से उसका परिवार जबलपुर आ गया था और लगातार पुलिस के साथ मिलकर सना की तलाश में जुटा था। बता दें कि सना के भाई ने पहले ही अमित पर सना की हत्या करने का शक जाहिर किया था। अमित और सना ने करीब 6 महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी।

देखें वीडियो- बीजेपी विधायक के पति पर अवैध उत्खनन के बदले रिश्वत मांगने का आरोप

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n5jhk

Hindi News / Jabalpur / BJP Sana Khan Murder : बीजेपी नेता सना खान की हत्या की गुत्थी सुलझी, सच निकला परिवार वालों का शक

ट्रेंडिंग वीडियो