सिर पर डंडा मारकर की हत्या
करीब 10 दिनों की आंख मिचौली के बाद जब अमित उर्फ पप्पू साहू पुलिस की गिरफ्त में आया तो जल्द ही पुलिस की सख्ती के सामने उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी अमित ने बताया कि उसने सिर पर डंडा मारकर सना की हत्या की थी और फिर अपने ढाबे के पीछे से बहने वाली हिरन नदी में सना की लाश को पुल पर से फेंक दिया था। आरोपी ने बताया कि वो और सना पति-पत्नी होने के साथ ही बिजनेस में भी पार्टनर थे। 1-2 अगस्त की दरम्यानी रात उनके बीच रूपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान उसने सना के सिर पर डंडा मार दिया था।
महाकाल के भक्त का कुछ नहीं बिगाड़ पाया काल, देवदूत ने बचाई जान, देखें वीडियो
पॉश कॉलोनी के मकान हत्या, नदी में ठिकाने लगाई लाश
आरोपी पति अमित साहू ने कबूल किया है कि उसने जबलपुर के ही पॉश इलाके राजुल टाउन के अपने मकान में सना की हत्या की थी। जिसके बाद उसने अपना गुनाह छिपाने के लिए दोस्त और ढाबे के नौकर की मदद से प्लानिंग के तहत सना की लाश को हिरन नदी में लाकर फेंक दिया था। नदी में बाढ़ आई हुई थी जिसके कारण उसे ये विश्वास था कि लाश किसी को नहीं मिलेगी और उसका जुर्म कभी सामने नहीं आएगा। लेकिन सना के अचानक लापता होने से नागपुर से उसका परिवार जबलपुर आ गया था और लगातार पुलिस के साथ मिलकर सना की तलाश में जुटा था। बता दें कि सना के भाई ने पहले ही अमित पर सना की हत्या करने का शक जाहिर किया था। अमित और सना ने करीब 6 महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी।
देखें वीडियो- बीजेपी विधायक के पति पर अवैध उत्खनन के बदले रिश्वत मांगने का आरोप