scriptMP Politics : इमरती पर टिप्पणी… पटवारी को पड़ रही महंगी याचिका खारिज | MP Politics: state Congress president Jitu Patwari case run will be MP-MLA court against | Patrika News
जबलपुर

MP Politics : इमरती पर टिप्पणी… पटवारी को पड़ रही महंगी याचिका खारिज

MP Politics : इमरती पर टिप्पणी… पटवारी को पड़ रही महंगी याचिका खारिज, एमपी-एमएलए कोर्ट में चलेगा पर मुकदमा

जबलपुरAug 10, 2024 / 04:04 pm

Lalit kostha

Jitu Patwari Imarti Devi FIR Case MP Highcourt

Jitu Patwari Imarti Devi FIR Case MP Highcourt

MP Politics : भाजपा नेत्री इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में चलेगा। हाईकोर्ट की एकलपीठ ने पटवारी की याचिका खारिज करते हुए यह आदेश दिए।

MP Politics : एमपी-एमएलए कोर्ट में चलेगा पर मुकदमा

MP Politics
MP Politics : पटवारी पर ग्वालियर जिले के डबरा में इमरती ने टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए केस दर्ज कराया था। पटवारी की ओर से याचिका में कहा गया था कि जब मामला दर्ज हुआ तब वह विधायक नहीं थे। वर्तमान में भी विधायक नहीं हैं इसलिए एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में केस नहीं चलाया जाना चाहिए। कोर्ट ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अश्विनी कुमार उपाध्याय बनाम भारत संघ के संबंध में पारित आदेश की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके पीछे मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि निर्वाचित प्रतिनिधियों सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक केस जल्द समाप्त हो जाएं।

MP Politics : जागरूक होना आवश्यक

जनप्रतिनिधि अपने मतदाताओं के विश्वास और भरोसे के भंडार होते हैं, इसलिए निर्वाचित व्यक्ति के पूर्ववृत्त के बारे में जागरूक होना आवश्यक है। कोर्ट ने पूर्व में पारित आदेश का हवाला देते हुए कहा, विशेष न्यायालयों के पास पूर्व और वर्तमान विधानमंडलों के खिलाफ सभी मामलों की सुनवाई करने का अधिकार क्षेत्र है, भले ही ऐसे अपराध के समय उनकी स्थिति कुछ भी हो।

Hindi News / Jabalpur / MP Politics : इमरती पर टिप्पणी… पटवारी को पड़ रही महंगी याचिका खारिज

ट्रेंडिंग वीडियो