scriptसौर ऊर्जा विभाग का DGM 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई | mp news DGM of Solar Energy Department arrested while taking bribe of 30 thousand rupees | Patrika News
जबलपुर

सौर ऊर्जा विभाग का DGM 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजीएम और निज सचिव को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

जबलपुरDec 20, 2024 / 08:43 pm

Himanshu Singh

jabalpur news
MP News: मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बिजली कंपनी के मुख्यालय में लोकायुक्त ने कार्रवाई की है। इसी दौरान सौर ऊर्जा विभाग के डीजीएम को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह अपने निजी सचिव के जरिए रिश्वत ले रहा था।

सौर ऊर्जा विभाग का डीजीएम रंगे हाथों गिरफ्तार


बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में लोकायुक्त ने दबिश देते हुए सोलर एनर्जी के डीजीएम हिमांशु अग्रवाल को रंगे हाथों 30 हजार की रिश्वत लेते धर लिया है। उसने नागपुर की सोलर पैनल कंपनी का लाइसेंस रिन्यू कराने के नाम रोशनी सोलर कंसल्टेंसी के मैनेजर विष्णु लोधी से 40 हजार रुपए मांगे थे। इसके बाद 30 हजार में डील हुई थी। इसके बाद विष्णु लोधी ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से की थी।
शिकायत के बाद लोकायुक्त ने डीजीएम हिमांशु अग्रवाल और उसके निजी सचिव हिमांशु यादव को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर। आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस पूरे मामले पर डीएसपी सुरेखा परमार ने कहा कि आधारताल के रहने वाले विष्णु लोधी रोशनी सोलर कंसल्टेंसी के मैनेजर है। वह अपना लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए आवेदन दिया था। जिसके बाद डीजीएम ने हिमांशु अग्रवाल ने अप्रूवल के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए डीजीएम और उसके सहयोगी को पकड़ लिया है।

Hindi News / Jabalpur / सौर ऊर्जा विभाग का DGM 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो