scriptMP: 96 गांवों की जमीन की रजिस्ट्री से रोक हटी, हाईटेक रिंग रोड भी बनेगी | MP: hi-tech ring road built in 96 villages of jabalpur | Patrika News
जबलपुर

MP: 96 गांवों की जमीन की रजिस्ट्री से रोक हटी, हाईटेक रिंग रोड भी बनेगी

MP: 96 गांवों की जमीन की रजिस्ट्री से रोक हटी, हाईटेक रिंग रोड भी बनेगी

जबलपुरOct 19, 2022 / 01:25 pm

Lalit kostha

jaipur

roads

जबलपुर. आउटर रिंग रोड के लिए 96 गांवों की भूमि, संरचनाओं की खरीदी-बिक्री, बटांकन और डायवर्सन पर लगी रोक हट जाएगी। उन खसरों की भूमि पर जारी रहेगी, जिनका अधिग्रहण योजना के लिए किया जाना है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। 444 हेक्टेयर यानी 11 सौ एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। रिंग रोड की लागत 205 करोड़ रुपए होगी।

एनएचएआइ के प्रस्ताव पर रोकी गई थी 96 गांवों की रजिस्ट्री, अब हटेगी रोक
रिंग रोड के लिए 11 सौ एकड़ जमीन मांगी

शहर के चारों तरफ फोरलेन रिंग रोड के निर्माण, चौडीकरण एवं उन्नयन के लिए एनएचएआई के प्रस्ताव पर पंजीयन कार्यालय ने छह तहसीलों के 96 गांवों में रजिस्ट्री पर रोक लगा दी थी। इस पर ग्रामवासियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। बाद में पंजीयन कार्यालय ने भी राजस्व हानि का हवाला दिया। इसमें कहा गया था कि दीपावली के अवसर पर अचल सम्पत्ति की खरीदी-बिक्री खूब होती है। रजिस्ट्री से बड़ा राजस्व शासन को मिलता है।

 

roads.png

मसौदा तैयार

कलेक्टर की तरफ से एनएचएआई को पत्र लिखकर गांवों की भूमि की जगह उन खसरों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था, जहां रिंग रोड प्रस्तावित है। इसी आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई। एनएचएआई के परियोजना निदेशक सुमेश बांझल ने पत्र के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराया कि सलाहकार एजेंसी ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।

कहां कितनी भूमि का अर्जन
तहसील – कुल भूमि
जबलपुर 37.12
रांझी 1.121
शहपुरा 81.89
पनागर 232
पाटन 85.59
कुंडम 6.88
नोट:भूमि का रकबा हेक्टेयर में

इन गांवों के आसपास होना है भू-अर्जन

पनागर तहसील : रिठौरी, सरसवाही, डूडी पिपरिया, लखनवारा, पथरोरा, मझगवां, कसही, निपानिया, पड़रिया, खरोंद, भरदा, पनागर, निभोरा, छतरपुर, इमलई, महगवां, केवलारी, पिपरिया, कुश्नेर, मोहनिया, मुहलाझिर, गरदा, नुनियाकला, कोहनी, सलैया, भिडारीकला, घुरौवा, बाघोड़ा, गंगाजलि, टुनकू मोहनिया, झगरा, झगरी, बेलखाड़ू, कारीवाह, सिंगोड।
जबलपुर तहसील : बरेला, कोसमघाट, मंगेली, हिनौता, मानेगांव, नारायणपुर, घुटिया, तिखारी, रामपुर नकटिया, ऐंठाखेड़ा, चरगवां, दंगडगोआ।
पाटन तहसील : रिछाई, जरोद, नुनसर, सीगनतलाई, खजवाही, सहसन, सिमरिया, करारी मनकवारा, इमलिया।
कुंडम तहसील : हिनौता, अमझर।
रांझी तहसील : कटियाघाट, तिलहरी, परसवाड़ा।
शहपुरा तहसील: लालपुर, डुडवरा, इमलिया, खुलरी।

रिंग रोड के लिए जिन खसरों की भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है, उनकी जानकारी एनएचएआई से मांगी गई थी। यह उपलब्ध हो गई है। इन्हें छोड़कर बाकी जगह की रजिस्ट्री की प्रक्रिया पर रोक हटाई जा रही है।

डॉ. इलैयाराजा टी, कलेक्टर

Hindi News / Jabalpur / MP: 96 गांवों की जमीन की रजिस्ट्री से रोक हटी, हाईटेक रिंग रोड भी बनेगी

ट्रेंडिंग वीडियो