मेडिकल पुरवा का दशहरा आज
शास्त्री नगर मेडिकल पुरवा धनवंतरि नगर का दशहरा 19 अक्टूबर को शाम सात बजे शास्त्रीनगर चौक से प्रारम्भ होगा। धनवंतरि नगर चौराहे पर रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन होगा।
हाऊबाग गोरखपुर दशहरा कल-
हाऊबाग गोरखपुर व्यापारी संघ के तत्वावधान में 20 अक्टूबर को दोपहर 4 बजे गुलाटी चौक से दशहरा चल समारोह प्रारम्भ होगा। संघ के अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी ने बताया,चल समारोह शहीद भगत सिंह तिराहे से प्रारम्भ होकर ग्वारीघाट के लिए प्रस्थान करेगा।
कांचघर दशहरा चल समारोह 20 को-
कांचघर दशहरा चल समारोह 20 अक्टूबर को शाम 8 बजे जीसीएफ इस्टेट स्थित श्रीराम मंदिर से शुरू होगा। इसमें 10 से 20 प्रतिमाएं शामिल होंगी। गिरजाशंकर रामलीला समिति द्वारा राम-रावण संवाद के बाद 55 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। इसमें भैयाजी सरकार भी शामिल होंगे। शुरूआत में साईं पालकी, गायत्री परिवार की ज्ञानवर्धक शोभायात्रा, मां नर्मदा व भारत माता की शोभायात्रा निकलेगी।
जगत जननी मां जगदम्बे की प्रतिमाओं के निकलने का सिलसिला शुरू होगा। समिति के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, जीएस ठाकुर, रमाकांत राव, सुधीर शर्मा, आयोजक सरमन रजक आदि ने बताया कि समारोह में शेर नृत्य, ढोल नगाड़े, बालिकाओं का नृत्य, दुल-दुल घोड़ी, मोर नृत्य, घोड़े, ऊंट, बग्गी और मनमोहक लाइटें आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। चल समारोह समिति के पदाधिकारियों की जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी हुई। जिसमें चलसमारोह मार्ग में पर्याप्त लाइट, पानी, सफाई व पुलिस व्यवस्था का आश्वासन दिया गया।