सिटी के नेचुरल स्पॉट पर लोग धूप सेकते हुए नजर आ रहे हैं। धूप के दौरान फैशन भी बदला हुआ नजर आ रहा है। जबकि, ज्यादातर लोग नर्मदा तटों पर धूप के साथ नेचर की खूबसूरती में सुखद अहसास कर रहे हैं। दिन में घर से निकलने वाले लोगों के ड्रेस में चेंज नजर आ रहा है। जबकि, कुछ ही दिन पहले अत्यधिक सर्दी के दौरान लोग अधिक से अधिक गर्म कपड़े पहन रहे थे।
– डुमना नेचर रिजर्व
– भंवरताल पार्क
– टैगोर उद्यान
– ग्वारीघाट
– धुआंधार, भेड़ाघाट
– गुलौआ तालाब
– शैलपर्ण उद्यान