script#Monsoon : जबलपुर में भारी बारिश की चेतावनी, नर्मदा के घाट डूबे – देखें वीडियो | #Monsoon: Warning of heavy rain in Jabalpur, Narmada ghat submerged | Patrika News
जबलपुर

#Monsoon : जबलपुर में भारी बारिश की चेतावनी, नर्मदा के घाट डूबे – देखें वीडियो

जबलपुर में भारी बारिश की चेतावनी, नर्मदा के घाट डूबे – देखें वीडियो
 

जबलपुरJun 29, 2023 / 10:49 am

Lalit kostha

#Monsoon: Warning of heavy rain in Jabalpur, Narmada ghat submerged - watch video

#Monsoon: Warning of heavy rain in Jabalpur, Narmada ghat submerged – watch video

जबलपुर। मानसूनी वर्षा का दौर जारी है। बुधवार को सुबह से शाम तक शहर में रुक रुक कर वर्षा का क्रम जारी रहा। लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है। नदी के ऊपरी हिस्से में भी बारिश का क्रम जारी है, इससे औसतन 5 फीट तक नर्मदा का पानी बढ़ गया है और उसके घाट लगे शेड डूब गए हैं।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m4rgn

मॉनसून आने के बाद से अब तक कुल वर्षा 211.9 मिमी हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार कई सिस्टम सक्रिय होने के चलते आगामी दो दिनों तक शहर व ज़िले में झमाझम वर्षा का दौर जारी रहेगा। वर्तमान में उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तर-पश्चिम राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जो उत्तर-पूर्व मप्र पर बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर जा रही है। बुधवार को रूक-रूक कर हुई वर्षा से दिन का तापमान 27.6 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m4rgm

कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय

उत्तर-पूर्वी मप्र पर बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके असर से भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। शेष संभाग के जिलों में छिटपुट वर्षा होने का सिलसिला बना रहेगा। अभी दो-तीन दिन तक वर्षा का दौर बना रह सकता है। मौसम विभाग ने गुरुवार को जबलपुर सम्भाग में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

Hindi News/ Jabalpur / #Monsoon : जबलपुर में भारी बारिश की चेतावनी, नर्मदा के घाट डूबे – देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो