बालोद जिले में लगभग 18 घंटे हुई तेज बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर हैं। वहीं लगभग 40 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। खरखरा जलाशय ओवरफ्लो हो गया। जिले में औसत 139 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश गुरुर तहसील में 184 मिमी दर्ज की गई। ग्राम भिरई में स्थित बांध लबालब भर गया और ओवरफ्लो हो गया। खेतों एवं नालों से आ रहा पानी गांव में घुस गया। लगभग 60 घरों में बारिश का पानी घुस गया। इस विकासखंड के 23 स्कूलों में भी बारिश का पानी भर गया, जिससे बच्चों को छुट्टी दे गई।