scriptनकाबपोश बदमाश ने पेट्रोल पंप चौकीदार पर किया कुल्हाड़ी से हमला, खौफनाक वारदात का CCTV आया सामने | Masked miscreant attack petrol pump watchman by axe CCTV | Patrika News
जबलपुर

नकाबपोश बदमाश ने पेट्रोल पंप चौकीदार पर किया कुल्हाड़ी से हमला, खौफनाक वारदात का CCTV आया सामने

देर रात पेट्रोल पंप पर एक अज्ञात लुटेरे ने चौकीदार पर कुल्हाड़ी से न सिर्फ जानलेवा हमला किया, बल्कि पंप से 70 हज़ार की रकम लूटकर फरार हो गया।

जबलपुरApr 05, 2023 / 09:02 am

Faiz

News

नकाबपोश बदमाश ने पेट्रोल पंप चौकीदार पर किया कुल्हाड़ी से हमला, खौफनाक वारदात का CCTV आया सामने

एक तरफ तो मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार गुंडे – बदमाशों के खिलाफ एक्शन मोड में है। अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ तत्काल मामा का बुल्डोजर लगातार चल रहा है। बावजूद इसके यहां अपराधियों के हौसले पस्त पड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में, जहां अपराधियों ने ग्रामीण क्षेत्र मझौली के अंतर्गत आने वाले एक पेट्रोल पंप पर दिल दहला देने वाली लूट की वारदात को अंजाम दिया है। देर रात पेट्रोल पंप पर एक अज्ञात लुटेरे ने चौकीदार पर कुल्हाड़ी से न सिर्फ जानलेवा हमला किया, बल्कि पंप से 70 हज़ार की रकम लूटकर फरार हो गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के अंतर्गत आने वाले सिहोरा – मझौली रोड पर स्थित सुनवानी गांव के पास बने विभांशी पेट्रोल पंप में एक बदमाश ने चौकीदार के सिर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा वार किया पंप पर रखे 70 हजार रुपए लूट लिये। बता दें कि, हमले में चौकीदार गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज नाजुक हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीं, जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। वहीं, पुलिस पड़ताल में पंप पर लगा सीसीटीवी फुटेज सामने आय है, जिसमें लुटेरे द्वारा चौकीदार पर किए गए हमले की खौफनाक वारदात कैद हुई है।

 

यह भी पढ़ें- नशे में धुत पुलिसकर्मी की दबंगई, पटवारी का पेपर देकर लौट रहे युवक को पीटा, वीडियो वायरल


सोते समय किए चौकीदार पर कुल्हाड़ी से दनादन वार

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8js4c7

मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस का कहना है कि, सिहोरा – मझौली रोड पर जबलपुर के रहने वले अमित पटेल का विभांशी पटेल नाम से पेट्रोल पंप है। सोमवार रात करीब 3 बजे के लगभग पेट्रोल पंप में ग्राम सुनवानी के रहने वाले 65 वर्षीय गणेश दाहिया चौकीदारी पर थे। वो पेट्रोल पंप के कमरे में कुर्सी पर सो रहा था। उसी समय मुंह में गमछा बांधे लुटेरा वहां पहुंचा और कुर्सी पर सो रहे गणेश के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले में चौकीदार गणेश दहिया गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद लुटेरा कैश काउंटर के लॉकर में रखे करीब 70 हजार रुपए लूटकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि, सिर पर कुल्हाड़ी के वार से चौकीदार गणेश की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।


चौकीदार घर नहीं लौटा तो पंप पहुंचे परिजन

News

काम से छुट्टी होने के तय समय पर जब चौकीदार गणेश दहिया अपने घर नहीं पहुंचा और घर वालों द्वारा उससे फोन पर भी संपर्क नहीं हुआ तो सुबह तड़के ही चौकीदार के परिजन पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। यहां उन्होंने गणेश खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। चौकीदार के घर वालों ने ही तत्काल इस मामले की जानकारी पेट्रोल पंप मैनेजर और मझौली पुलिस को दी।

 

यह भी पढ़ें- खुले में शराब पीने पर होगी कार्रवाई, आबकारी विभाग ने जारी किया शिकायत नंबर, खबर में देखें

 

एसपी ने विशेष टीम का किया गठन

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी का कहना है कि, ये बेहद सनसनीखेज वारदात है। लिहाजा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया है। साथ ही, आरोपी को दबोचने के लिए एसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया है। वहीं, पुलिस दावा कर रही है कि, जल्द से जल्द मामले का खुलासा करके आरोपी को दबोच लिया जाएगा। फिलहाल, सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस जांच शुरु कर दी गई है।

//?feature=oembed

Hindi News / Jabalpur / नकाबपोश बदमाश ने पेट्रोल पंप चौकीदार पर किया कुल्हाड़ी से हमला, खौफनाक वारदात का CCTV आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो