Joy Senior Secondary School : के मालिक ने फीस के रुपयों से खरीदी 20 हजार वर्गफीट बेशकीमती जमीन
पुलिस ने एफआईआर के बाद जांच की, तो दो और बैंक खातों का खुलासा हुआ है। इन दोनों बैंक खातों में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन कर राशि को खुर्दबुर्द किया गया।
President and Secretary of Jabalpur’s Joy School Society arrested
Joy Senior Secondary School : विजय नगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मनमानी फीस वृद्धि और किताबों में मुनाफाखोरी मामले में हुए फर्जीवाड़ा की परत दर परत सामने आ रही हैं। स्कूल प्रबंधन ने जिला प्रशासन की टीम को केवल दो बैंक खातों की जानकारी दी थी।
Joy Senior Secondary School : पुलिस ने एफआईआर के बाद जांच की, तो दो और बैंक खातों का खुलासा हुआ है। इन दोनों बैंक खातों में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन कर राशि को खुर्दबुर्द किया गया। पुलिस ने खातों की पूरी जानकारी बैंक से मांगी है। इससे यह पता चल सकेगा कि इन खातों का उपयोग किसलिए किया जाता था।
Joy Senior Secondary School : दस्तावेज जुटाए
पुलिस के अनुसार स्कूल के अकाउंट से एमआर फोर पर 20 हजार वर्गफीट बेशकीमती जमीन भी खरीदी गई है। इसके लिए एडवांस भी दे दिया गया है। यह जमीन किस लिए खरीदी जा रही है, इसका पता पुलिस को नहीं चला है। पुलिस जेल में बंद अखिलेश मेबिन को दोबारा पुलिस रिमांड पर ले सकती है। इधर सेन्चुरी डेवलपर्स को जो रकम अदा की गई थी, उसके दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लग गए हैं। विजय नगर पुलिस ने 21 अक्टूबर को जॉय सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के अध्यक्ष अखिलेश मेबिन, सचिव अनुराग श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष कविता बलेचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
Joy Senior Secondary School : जॉय स्कूल के दो और बैंक खातों और एमआर फोर पर 20 हजार वर्गफीट जमीन की जानकारी सामने आई है। फीस किस आधार पर बढ़ाई गई, इससे सबंधित दस्तावेज भी स्कूल से तलब किए गए हैं।
वीरेन्द्र पवार, थाना प्रभारी, विजय नगर
Hindi News / Jabalpur / Joy Senior Secondary School : के मालिक ने फीस के रुपयों से खरीदी 20 हजार वर्गफीट बेशकीमती जमीन