news facts-जीजा ने ‘साली’ से की छेडख़ानी, शोर मचाने पर बाइक से भागा
खितौला थाना क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल आए जीजा ने ‘साली’ को अकेला देख बुरी नीयत से हाथ पकडकऱ अश्लील हरकतें की। युवती के शोर मचाने पर आरोपित भाग गया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया सिहोरा के पास रहने वाला 25 वर्षीय आरोपित खितौला थाना क्षेत्र स्थित ससुराल आया था। उस समय घर में 19 वर्षीय ‘साली’ अकेली थी। सुखचैन ने उसका हाथ पकड़ा लिया और अश्लील हरकतें की। युवती के शोर मचाने पर आरोपित बाइक लेकर भाग गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित जीजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।