यह मामला माढ़ोतल थाना क्षेत्र का है, पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी एक महिला बुधवार को अपनी नौकरानी के साथ थाने पहुंची, यहां महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 14 सितंबर को जब अपने बच्चों को स्कूल लेने गई तो पति ने घर में काम करने वाली 35 वर्षीय नौकरानी के साथ बलात्कार किया, जब वह स्कूल से बच्चों के साथ घर लौटी तो पति की हरकत का पता चला, जिसका उसे बहुत धक्का लगा, इसके बाद पति और पत्नी के बीच काफी कहासुनी भी हुई, इस विवाद के एक सप्ताह बाद यह महिला नौकरानी को लेकर थाने पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
10 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार
तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने 10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया है, बालिका मंगलवार की रात घर में अकेली थी, इसी दौरान करीब 21 वर्षीय युवक ने बालिका को अकेला पाकर बलात्कार किया, उसी दौरान बालिका के परिजन घर पहुंचे, लेकिन मौका पाकर युवक भाग निकला, इस मामले में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।