surya grahan 2019: अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का यहां होगा सबसे ज्यादा असर
चार जुलाई को निकलेगी रथयात्रा, तैयारियां तेज
संस्कारधानी में भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ज्योर्तिविदों के अनुसार इस बार विशेष योग में भगवान जगन्नाथ स्वामी नगर भ्रमण करेंगे। चार जुलाई को गुरु पुष्य योग में रथयात्रा निकाली जाएगी। बड़ा फुहारा में शाम चार बजे जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर संतगण स्वर्ण जडि़त झाड़ू से मार्ग की सफाई कर महाआरती करेंगे।
Devshayani Ekadashi 12 जुलाई को, 4 महीने तक शयन करेंगे भगवान, बंद रहेंगे मांगलिक कार्य
जगन्नाथ स्वामी रथयात्रा में बड़ा फुहारा में 11 सुसज्जित रथों का संगम होगा। रथयात्रा में आरोग्यता की प्राप्ति की कामना से लोग भगवान के रथ खींचेंगे। जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा में आस्था और भारतीय संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी। संस्कारधानी में भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकालने की परम्परा करीब 150 साल पुरानी है। भगवान जगदीश मंदिर गढ़ा फाटक, हनुमानताल, घमंडी चौक सहित 11 संस्थाएं रथयात्रा की तैयारियां कर रही हैं।
ज्योतिर्विद जनार्दन शुक्ला ने बताया, आषाढ़ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। गुरुवार को पुष्य नक्षत्र होने के कारण गुरु पुष्य योग बन रहा है। इस दिन भगवान के दर्शन और पूजन का विशेष फल प्राप्त होगा। शुभ कार्यों के लिए भी विशेष योग है।