पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल से संचालित जबलपुर-रीवा शटल ट्रेन नंबर 01705/06 में रेलवे ने सामान्य श्रेणी के दो कोच डी-9 और डी-10 के साथ ही पार्सल यान के यात्रियों के बैठने के खंड में भी सामान्य श्रेणी के अनारक्षित टिकट पर रेल यात्रा करने की व्यवस्था की जाएगी।
पढ़ें ये खास खबर- BJP के नेता की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद मोबाइल और बाइक छीनकर भागे हमलावर
सामान्य यात्रियों को मिली राहत
जबलपुर से रीवा जाने वाली इंटरसिटी गाड़ी नंबर 02289/90 में भी डी 01, 15, 16, 17 में, जबलपुर से हबीबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन नंबर 020 51/52 के डी-5, डी-6 और पार्सल यान में सामान्य श्रेणी के अनारक्षित यात्री भी यात्रा कर सकेंगे। डीआरएम विश्वरंजन ने बताया कि इटारसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर गाड़ी न. 01117 में भी डी 6, 7, 8, 9 में अनारक्षित यात्री यात्रा कर सकेंगे।
विंध्याचल में भी दो डिब्बे सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित
इसी तरह इटारसी से चलकर जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर मार्ग से भोपाल जाने वाली विंध्याचल गाड़ी नंबर 01271/72 में भी डी-6 व डी-9 डिब्बे में जनरल श्रेणी के यात्रियों के लिए सीट मिल सकेगी। भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली यात्री गाड़ी नंबर 01161/ 62 में भी दो कोच डी 10, 11 सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए अनारक्षित किए जाएंगे। इसी तरह की सुविधा भोपाल-ग्वालियर के बीच संचालित ट्रेन नंबर 04197 और कोटा-नागदा के बीच संचालित ट्रेन 09802 में भी शुरु होगी।
वैक्सीन के दीप से छटा खौफ का अंधेरा – देखें video