गुजराती मोहल्ले के लोगों ने इससे बचने के लिए तांत्रिक का सहारा लिया है। उसके बाद लोग मोहल्ले में तंत्र साधना करवाकर अपने-अपने घरों के बाहर मंत्र लिखवाए हैं। तांत्रिक ने लोगों को भरोसा दिया है कि घर के बाहर इस मंत्र के लिखे होने से सांप घर में प्रवेश नहीं करता है। हर घर के बाहर लिखा है ‘आस्तिक मुनी की आन’।
मोहल्ले के लोग दावा कर रहे हैं कि नागिन हर दिन किसी न किसी घर में दिख जाती है। इसी वजह से लोगों में दहशत है। लोगों में दहशत सुनी-सुनाई बातों पर ही हैं। लोग मिथ पर यकीन कर मान रहे हैं कि नागिन बदला लेती है।
वहीं, जानकार मानते हैं कि इस तरह की कहानियां फिल्मों में ही देखने को मिलती है। ये सारी चीजें बिल्कुल काल्पनिक है। और यह एक अंधविश्वास है। इस पर यकीन करने की कोई जरूरत नहीं है। हकीकत में कभी ऐसा नहीं होता है। लोग तंत्र-मंत्र के चक्कर में न पड़ें और इस भय को मन से निकाल दें।