सुविधाएं नहीं, स्टेडियम भी भूला प्रशासन
खुड़ावल गांव में युवाओं के अभ्यास के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं हैं। एक सरकारी जगह को मैदान का स्वरूप दिया गया है। यहां पर खुड़ावल सहित आसपास के 20 गांवों के युवा सेना में भर्ती के लिए अभ्यास करते हैं। शहीद अश्विनी काछी की अंत्येष्टि में शामिल होने आए तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार बदलते ही प्रशासन ने भी इसे भुला दिया। अश्विनी काछी की एक प्रतिमा गांव में स्थापित की गई है।
टीम कराती है युवाओं की तैयारी
गांव के खडग़ सिंह पटेल ने बताया कि युवाओं को सेना के लिहाज से तैयार करने के लिए गांव की एक टीम बनाई गई है। वे उसमें मोटिवेटर का काम करते हैं। पीटीआई अशोक राय, सेवानिवृत्त सैनिक अनंतराम काछी, शिक्षक जगदेव प्रसाद पटेल, कंछेदी राय और रवि यादव इन युवाओं का मार्गदर्शन करते हैं।