जबलपुर में स्थित जीएसटी आयुक्त कार्यालय के अंतर्गत तकरीबन 18 जिले आते हैं। जीएसटी के मुख्य करतादाओं में कोलफील्ड्स कंपनियां हैं। इनमें भी सबसे बड़़ा हिस्सा नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का थ। बाकी कोयला कंपनी भी आयुक्तालय की करदाता हैं। हाल में सबसे ज्यादा नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कोयले की मांग ज्यादा थी। आयुक्तालय की प्रिवेंटिव विंग ने बीते माह कुछ बड़ी कार्रवाई अपने कार्यक्षेत्र में की। टैक्स की रिकवरी के लिए अभियान चलाया गया। पिछले वित्तीय वर्ष (2020-21) में सात हजार 623 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि आयुक्तालय के खजाने में आई थी। नवंबर 2020 तक 4748 करोड़ राजस्व मिला था।
लगातार बढ़ा आंकड़ा
माह– 2020-21– 2021-22
अप्रैल 69.9 — 877.8
मई 480.5 — 609.75
जून 1015.72 — 660.14
जुलाई 676.47 — 662.37
अगस्त 572.7 — 630.21
सितंबर 597.48 — 604.54
अक्टूबर 657.61 — 637.82
नवंबर 678.35 — 793.2
नोट कर की राशि करोड़ रुपए में
जीएसटी के रूप में आयुक्तालय को अच्छा राजस्व प्राप्त हुआ है। नवंबर माह उपलब्धि भरा रहा। इस दौरान कोलफील्ड्स कंपनियों के कोयले की डिमांड ज्यादा थी।
दिनेश पी. पांगरकर, आयुक्त, केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय जबलपुर