scriptJabalpur-Bhopal highway: सड़क पर हो रहा करोड़ों का मटर कारोबार, लग रहा जाम रेंग रहे वाहन | Jabalpur-Bhopal highway: green Pea crore business on the road | Patrika News
जबलपुर

Jabalpur-Bhopal highway: सड़क पर हो रहा करोड़ों का मटर कारोबार, लग रहा जाम रेंग रहे वाहन

यह हालत है सहजपुर मटर मंडी की। ऐसी ही स्थिति औरिया में खुली नई मटर मंडी की है। यहां नागपुर-रीवा हाईवे पर सैकड़ों वाहन जमा हो रहे हैं।

जबलपुरJan 01, 2025 / 12:21 pm

Lalit kostha

Jabalpur-Bhopal highway

Jabalpur-Bhopal highway

Jabalpur-Bhopal highway: मंडी के बजाय किसान और व्यापारी जान जोखिम में डालकर जबलपुर-भोपाल हाइवे पर मटर का कारोबार कर रहे हैं। सडक़ पर तौल कांटा रखकर एक वाहन से तुलाई और दूसरे में लोडिंग की जा रही है। इससे जहां हाईवे पर जाम लग रहा है, वहीं हादसे की आशंका भी बढ़ गई है। यह हालत है सहजपुर मटर मंडी की। ऐसी ही स्थिति औरिया में खुली नई मटर मंडी की है। यहां नागपुर-रीवा हाईवे पर सैकड़ों वाहन जमा हो रहे हैं।
Jabalpur-Bhopal highway

Jabalpur-Bhopal highway: औरिया मटर मंडी से वाहनों को निकलने के लिए सुधारें व्यवस्था

औरिया स्थित नवीन मटर मंडी में वाहनों के फंसने और अव्यवस्थाओं की जानकारी मिलने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना अधिकारियों के साथ मंगलवार को मंडी पहुंचे। व्यापारियों और किसानों ने बताया कि बारिश से मंडी परिसर में कीचड़ हो गया है। वाहन फंस रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने मंडी सचिव को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। कहा कि मटर से भरे वाहनों के आवागमन की समुचित व्यवस्था करें। किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखें। उन्होंने किसानां को बताया कि मंडी को व्यवस्थित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
Jabalpur-Bhopal highway

Jabalpur-Bhopal highway: पनागर में भी खराब हुई धान

बारिश से पनागर विकासखंड में भी धान खराब हुई है। मंगलवार को कलेक्टर ने कालाडूमर वेयर हाउस का निरीक्षण किया। खरीदी गई धान को सुखाने व अपग्रेड करने के निर्देश दिए। बताया गया कि खरीदी केंद्र में अब तक 45 हजार क्विंटल धान खरीदी जा चुकी है। इसमें से 24 हजार क्विंटल धान वेयर हाउस में रखा जा चुका है। साफ है कि 21 हजार क्विंटल धान खुले में रखा हुआ था। इसमें बड़ा हिस्सा बारिश में भीग गया। हालांकि लापरवाही किसकी है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। उधर, किसान भीगी और खराब हुई धान का मूल्यांकन कराने की मांग कर रहे हैं। ताकि स्थिति साफ हो।
Jabalpur-Bhopal highway

Jabalpur-Bhopal highway: नहीं हो रही कार्रवाई

हाइवे पर खरीदी-बिक्री होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। मंडी प्रशासन शुल्क लेने के बावजूद सुविधाएं नहीं उपलब्ध करा रहा है। दिनभर इस क्षेत्र में जाम लगता है। यह सिलसिला दो महीने तक चलता है। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी होती है।

Jabalpur-Bhopal highway: तीनों मंडी में आवक बढ़ी

मटर की आवक में तेजी आने से किसान तीनों मंडी में उपज लेकर पहुंच रहे हैं। सहजपुर में कारोबार के लिए किसानों से लीज पर खेत लिए जाते हैं। हाल ही में हुई बारिश के कारण खेतों में पानी भरा है। इसकी आड़ में व्यापारियों ने हाईवे को ही मंडी का रूप दे दिया है।
Jabalpur-Bhopal highway

Jabalpur-Bhopal highway: आधा किमी क्षेत्र में तौल-कांटे

सहजपुर ओवरब्रिज से लेकर आगे आधे किलोमीटर से ज्यादा हिस्से में रोजाना सडक़ पर ही मंडी लग रही है। यहां शहपुरा सहित आस-पास के क्षेत्रों से किसान रोजाना 200-300 वाहनों में आठ से दस हजार बोरा मटर लेकर आते हैं। हाईवे से तेज गति से वाहन निकलते हैं। सडक़ पर कारोबार होने से आवागमन बाधित होता है।

Jabalpur-Bhopal highway: पाटन बाइपास पर यातायात बाधित

औरिया मंडी में जा चुकी है जान जिला प्रशासन ने विजय नगर कृषि उपज मंडी से मटर की बिक्री पर रोक लगाकर औरिया में नई मटर मंडी बनाई है। यह नागपुर-रीवा हाईवे से लगी हुई है। यहां ट्रैक्टर और मिनी ट्रक में मटर लाया जा रहा है। इससे पाटन बाइपास पर यातायात बाधित होता है। कुछ दिन पहले एक वाहन चालक ने व्यापारियों से पैसे लेकर आ रहे युवक को टक्कर मार दी थी। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई थी। इसके बावजूद मंडियों में व्यवस्थाएं नहीं की जा रही हैं।

Hindi News / Jabalpur / Jabalpur-Bhopal highway: सड़क पर हो रहा करोड़ों का मटर कारोबार, लग रहा जाम रेंग रहे वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो