scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें…ये ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, बदल गई है इनकी टाइमिंग | IRCTC Indian Railway Time Table and Train Running Status | Patrika News
जबलपुर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…ये ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, बदल गई है इनकी टाइमिंग

इंडियन रेलवे की नई दिल्ली-जबलपुर, पटना-कोटा, उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित

जबलपुरDec 05, 2017 / 10:41 am

deepankar roy

IRCTC Indian Railway Time Table and Train Running Status,Bhopal Jn ,jabalpur jn,itarsi jn,bina jn,katni jn,Indian Railway ,IRCTC ,IRCTC,Online Ticket Booking,Railway Time Tablex,Railway Time Table ,Train Running Status ,Indian Railway Time Table,irctc ,IRCTC aadhaar card rail ticket bookings,

IRCTC Indian Railway Time Table and Train Running Status

जबलपुर। मौसम के करवट बदलते ही कोहरे का कहर रेलवे की ट्रेनों पर टूट पड़ा है। दृश्यता संबंधी समस्या के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन के साथ ही टाइमिंग में भी आंशिक बदलाव किया है। इससे नई दिल्ली, पटना, कोटा , उज्जैन, देहरादून, जबलपुर, नैनपुर जाने वाली कई ट्रेनें शामिल है। वहीं, कोहरे के कारण उत्तर भारत से आने-जाने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है।
नैनपुर-जबलपुर ट्रेन
रेलवे ने हाल में नैरागेज की जगह बनाए गए ब्रॉडगेज ट्रैक पर शुरू की गई नैनपुर से जबलपुर गाड़ी संख्या 51706 तथा जबलपुर से नैनपुर 51707 का टाइमिंग बदल दिया है। नई समय-सारिणी के अनुसार 51706 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर बुधवार से दोपहर 13.45 बजे नैननुर से छूटेगी। शाम को 17.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। 51707 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर अब शाम को 19.10 बजे छूटकर रात 23.00 बजे नैनपुर पहुंचेगी।
लेटलतीफी से परेशानी
रेलवे ट्रैक पर छा रहे कोहरे के कारण टे्रनों की चाल बिगड़ रही है। सोमवार को भी टे्रनों की लेटलतीफी जारी रही। नई दिल्ली से जबलपुर आने वाली 12191 डाउन श्रीधाम एक्सप्रेस छह घंटे लेट पहुंची। शक्तिपुंज 2.30 घंटे, महाकोशल एक्सप्रेस दो घंटे, गोंडवाना एक्सप्रेस 1.40 घंटे, पाटलीपुत्र-पुणे सुपरफास्ट एक घंटे, जनता एक्सप्रेस एक घंटे, 12141 डाउन एलटीटी-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक घंटे देर से आई।
ये ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रद्द
ट्रेन संख्या 12192 – जबलपुर से नई दिल्ली – 6 दिसंबर, 2017 से 7 फरवरी, 2018 तक प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 12191 – नई दिल्ली से जबलपुर – ७ दिसंबर, 2017 से 8 फरवरी, 2018 तक प्रत्येक गुरूवार को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 13239 – पटना से कोटा एक्सप्रेस – 1 दिसंबर, 2017 से 9 फरवरी, 2018 तक प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 13240 – कोटा से पटना एक्सप्रेस – 2 दिसंबर, 2017 से 10 फरवरी, 2018 तक प्रत्येक शनिवार को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 14309 – उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस – ६ दिसंबर, 2017 से 14 फरवरी, 2018 तक प्रतिदिन रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 14310 – देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस – 5 दिसंबर, 2017 से 13 फरवरी, 2018 तक प्रतिदिन रद्द रहेगी।
इनके मार्ग में किया बदलाव
रेलवे ने कोहरे के कारण उत्तर भारत से गुजरने वाली इस ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया है। पटना-कोटा के बीच दौडऩे वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13237/38 और 13239/10, 1 दिसंबर, 2017 से 13 फरवरी, 2018 के बीच परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। इसका संचालन कानपुर-फरूखाबाद-कासगंज-मथुरा-अचनेरा-भरतपुर के रास्ते होगा।

Hindi News/ Jabalpur / यात्रीगण कृपया ध्यान दें…ये ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, बदल गई है इनकी टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो