scriptशादी को ‘लव-जिहाद’ कहने पर सोनाक्षी सिन्हा का फूटा गुस्सा, बोलीं- ये धर्म एक… | Sonakshi Sinha first time React love jihad said Marriage With Zaheer Iqbal is universal religion | Patrika News
बॉलीवुड

शादी को ‘लव-जिहाद’ कहने पर सोनाक्षी सिन्हा का फूटा गुस्सा, बोलीं- ये धर्म एक…

Sonakshi Sinha React Love Jihad: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को ‘लव जिहाद’ कहा जा रहा है। एक्ट्रेस ने इस विवाद पर करारा जवाब दिया है।

मुंबईJun 26, 2024 / 11:09 am

Priyanka Dagar

सोनाक्षी सिन्हा ने लव जिहाद पर तोड़ी चुप्पी

सोनाक्षी सिन्हा ने लव जिहाद पर तोड़ी चुप्पी

Sonakshi Sinha React Marriage With Zaheer Iqbal: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को अभी 2 दिन भी नहीं हुए और शादी ने विवाद का रूप ले लिया ह। जहां पटना में शादी को लव जिहाद बताया जा रहा है वहीं, कुछ लोगों ने इस शादी में तलाक की भविष्यवाणी भी कर दी है। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर पहली बार लोगों को करारा जवाब दिया है। जिसे सुनकर यूजर्स यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग लव-जिहाद पर तोड़ी चुप्पी (Sonakshi Sinha React Marriage With Zaheer Iqbal)

सोनाक्षी सिन्हा ने परिवार के खिलाफ जाकर जहीर इकबाल से सिविल मैरिज की है। ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्होंने लव जिहाद किया है। अब ऐसे में एक्ट्रेस ने खुद अपनी शादी पर खुलकर बात की है। उन्होंने एक पोस्ट किया है। इसमें सोनाक्षी ने उन सभी लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया है जो उनकी शादी पर सवाल उठा रहे थे। दरअसल, मशहूर आर्टिस्ट प्रसाद भट ने एक कार्टून के जरिए इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी और जहीर को उनकी शादी की बधाई दी थी और साथ में कैप्शन में लिखा, “प्यार-धर्म एक यूनिवर्सल रिलीजन है। सोनाक्षी और जहीर को सुखी जीवन की शुभकामनाएं’।”
यह भी पढ़ें
 

24 घंटे बाद शत्रुघ्न सिन्हा का टूटा ‘सब्र का बाण’, सोनाक्षी-जहीर की शादी पर बोले- मैंने उसका कन्यादान…

Sonakshi Sinha React Marriage With Zaheer Iqbal
सोनाक्षी सिन्हा ने इस मैसेज को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया है उसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “सच्चे शब्द, यह बहुत प्यारा है शुक्रिया।” सोनाक्षी ने जहीर इकबाल से शादी करने पर उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। 

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / शादी को ‘लव-जिहाद’ कहने पर सोनाक्षी सिन्हा का फूटा गुस्सा, बोलीं- ये धर्म एक…

ट्रेंडिंग वीडियो