scriptबड़ी खबर: चार दिन तक आधा सफर ही तय करेंगी ये तीन ट्रेनें , हुआ शॉर्ट टर्मिनेट | indian railway's big decision regarding trains | Patrika News
जबलपुर

बड़ी खबर: चार दिन तक आधा सफर ही तय करेंगी ये तीन ट्रेनें , हुआ शॉर्ट टर्मिनेट

रेल विद्युतीकरण के मेगा ब्लॉक के कारण रेलवे का फैसला

जबलपुरAug 17, 2018 / 09:51 pm

Premshankar Tiwari

Pakistan

indian railway’s big decision regarding trains

जबलपुर। रेल विद्युतीकरण कार्य के लिए जबलपुर-कटनी रेलखण्ड पर चल रहे मेगा ब्लॉक के लिए अब 3 टे्रनों को 4 दिन के लिए शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। 18 अगस्त से 21 अगस्त तक के लिए जिन टे्रनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, उनमें 11652 अप सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस, 11265 डाउन जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस तथा 51671 डाउन इटारसी-सतना पैसेंजर शामिल हैं।


ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस कटनी साउथ तक आएगी। जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस कटनी साउथ से प्रारम्भ होगी तथा इटारसी-सतना पैसेंजर सिहोरा रोड स्टेशन तक चलेगी। गाड़ी संख्या 51672 अप सतना-इटारसी पैसेजर सिहोरा रोड स्टेशन से प्रारम्भ होगी। ब्लॉक के दौरान यात्रियों के लिए रेलवे ने अतिरिक्त सुविधा के इंतजाम भी किए हैं। 11652 सिंगरौली-जबलपुर के यात्री 18 से 21 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस में कटनी साउथ से जबलपुर तक यात्रा कर सकते हैं। गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस के यात्री इस अवधि में गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस में जबलपुर से कटनी साउथ तक की यात्रा कर सकेंगे। इस गाड़ी का कटनी साउथ स्टेशन में दो मिनट का ठहराव दिया गया है। रेलवे विशेष गाड़ी संख्या 51672-ए सतना-कटनी पैसेन्जर भी चला रहा है, जो गाड़ी संख्या 51672 के समय पर सतना से कटनी के बीच चलेगी। दूसरी विशेष गाड़ी संख्या 51671-ए कटनी-सतना पैसेन्जर गाड़ी संख्या 51671 के निर्धारित समय से 01:30 घंटे बाद कटनी से सतना के बीच चलेगी।

घंटों देर से आईं कई ट्रेनें
टे्रनों के देर से चलने का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। कई टे्रनें घंटों देर से आईं। इससे यात्री परेशान रहे। जबलपुर-कटनी खण्ड पर रेल विद्युतीकरण कार्य के लिए मेगा ब्लॉक के कारण भी कई टे्रनें पिटीं। जानकारी के अनुसार 11054 अप आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस 5.15 घंटे देर से जबलपुर पहुंची। इसी तरह 12545 अप रक्सौल-एलटीटी सुपरफास्ट 4.15 घंटे, 11037 डाउन पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 4.15 घंटे, 12296 अप दानापुर-बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस 3.50 घंटे, 11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस 2.15 घंटे, 12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 1.40 घंटे, 12168 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 1.45 घंटे, 51190 अप इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर 1.25 घंटे, 12191 डाउन निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 1.15 घंटे, 11093 डाउन वाराणसी-मुंबई महानगरी एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 13202 डाउन राजेन्द्रनगर-एलटीटी जनता एक्सप्रेस 1.20 घंटे, 12167 डाउन एलटीटी-वाराणसी सुपरफास्ट एक घंटे देर से आई।

Hindi News/ Jabalpur / बड़ी खबर: चार दिन तक आधा सफर ही तय करेंगी ये तीन ट्रेनें , हुआ शॉर्ट टर्मिनेट

ट्रेंडिंग वीडियो