scriptअगर ट्रेन से यात्रा का बना रहे हैं प्लान, तो पहले पढ़ लें ये खबर… | indian railway news | Patrika News
जबलपुर

अगर ट्रेन से यात्रा का बना रहे हैं प्लान, तो पहले पढ़ लें ये खबर…

मेगा ब्लॉक में घंटों फंसी ट्रेनें, 3-3 घंटे तक खड़ी रहीं , कटनी-जबलपुर के बीच रोक-रोक कर चलाया गया

जबलपुरJul 15, 2018 / 01:35 am

abhishek dixit

indian railway cancelled big trains

indian railway cancelled big trains

जबलपुर. जबलपुर-कटनी रेलखण्ड पर शुरू हुए 19 दिन के मेगा ब्लॉक के दूसरे ही दिन यात्रियों को जमकर परेशान होना पड़ा। मेगा ब्लॉक में जबलपुर की ओर आ रहीं संघमित्रा एक्सप्रेस, यशवंतपुर सुपरफास्ट, पवन एक्सप्रेस, पुणे सुपरफास्ट सहित कई टे्रनें फंस गईं। टे्रनों को 3-3 घंटे तक रोक कर चलाया गया। इससे यात्री हलाकान होते रहे। दोपहर में मेगा ब्लॉक हटा तो रेल यातायात पटरी पर आ पाया। जबलपुर-कटनी खण्ड पर रेल विद्युतीकरण कार्य के चलते 13 से 31 जुलाई तक मेगा ब्लॉक लिया गया है। शनिवार को सुबह 9.55 बजे से 12.30 बजे तक अप मेन लाइन पर कटनी साउथ से स्लीमनाबाद तक रेल यातायात रोककर काम शुरू किया गया। 11.30 से 1.30 बजे तक अप व डाउन दोनों मेन लाइन में मेगा ब्लॉक लिया गया। इससे रेल यातायात ठप पड़ गया। लखनऊ-यशवंतपुर सुपरफास्ट, दानापुर-बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस, दानापुर-पुणे सुपरफास्ट, दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस तीन-तीन घंटे अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं। मेगा ब्लॉक के कारण कई अन्य टे्रनें भी प्रभावित हुईं।

आज बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेन- नैनी स्टेशन पर 15 जुलाई को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे जबलपुर से चलने व गुजरने वाली 3 टे्रनों सहित कई टे्रनों के रूट बदल दिए गए हैं। 15 जुलाई को 15118 डाउन जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस को बदले रूट मानिकपुर, इलाहाबाद, छिवकी, वाराणसी होकर चलाया जाएगा। इसी तरह जबलपुर होकर चलने वाली 15018 अप गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस वाराणसी-इलाहाबाद-छिवकी, मानिकपुर होकर तथा 11056 अप गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, छिवकी, मानिकपुर होकर चलाई जाएगी।

31 जुलाई तक ऐसे चलेंगी ट्रेन
11652 अप सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी कटनी साउथ तक चलेगी।
11265 डाउन जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस कटनी साउथ से चलेगी।
11651 डाउन इंटरसिटी व 11664 डाउन एक्सप्रेस कटनी साउथ से प्रारंभ होंगी।
51671 डाउन इटारसी-सतना पैसेंजर सिहोरा तक चलेगी और यहीं से 51672 अप बनकर इटारसी जाएगी।
15,22 व 29 जुलाई को जबलपुर-मंडुआडीह एक्सप्रेस जबलपुर से 3 घंटे विलंब से दोपहर 1 बजे रवाना होगी।
11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी के यात्री 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस से कटनी साउथ से जबलपुर तक यात्रा कर सकेंगे।
11265 अंबिकापुर एक्सप्रेस के यात्री 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस में जबलपुर से कटनी साउथ की यात्रा कर सकेंगे।
कटनी-सतना के बीच 51671-ए व 51672-ए नंबर से 31 जुलाई तक विशेष टे्रन चलेंगी।

कौन सी ट्रेन कितनी लेट
ट्रेन- लेट (घंटों में)
यशवंतपुर सुपरफास्ट- 07.40
संघमित्रा एक्सप्रेस- 07.25
पुणे सुपरफास्ट- 05.45
पवन एक्सप्रेस- 06.06
यशवंतपुर सुपरफास्ट- 04.30
शक्तिपुंज एक्सप्रेस- 03.10
महाकोशल एक्सप्रेस – 02.05
चित्रकूट एक्सप्रेस- 02.25

Hindi News / Jabalpur / अगर ट्रेन से यात्रा का बना रहे हैं प्लान, तो पहले पढ़ लें ये खबर…

ट्रेंडिंग वीडियो