आज बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेन- नैनी स्टेशन पर 15 जुलाई को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे जबलपुर से चलने व गुजरने वाली 3 टे्रनों सहित कई टे्रनों के रूट बदल दिए गए हैं। 15 जुलाई को 15118 डाउन जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस को बदले रूट मानिकपुर, इलाहाबाद, छिवकी, वाराणसी होकर चलाया जाएगा। इसी तरह जबलपुर होकर चलने वाली 15018 अप गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस वाराणसी-इलाहाबाद-छिवकी, मानिकपुर होकर तथा 11056 अप गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, छिवकी, मानिकपुर होकर चलाई जाएगी।
31 जुलाई तक ऐसे चलेंगी ट्रेन
11652 अप सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी कटनी साउथ तक चलेगी।
11265 डाउन जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस कटनी साउथ से चलेगी।
11651 डाउन इंटरसिटी व 11664 डाउन एक्सप्रेस कटनी साउथ से प्रारंभ होंगी।
51671 डाउन इटारसी-सतना पैसेंजर सिहोरा तक चलेगी और यहीं से 51672 अप बनकर इटारसी जाएगी।
15,22 व 29 जुलाई को जबलपुर-मंडुआडीह एक्सप्रेस जबलपुर से 3 घंटे विलंब से दोपहर 1 बजे रवाना होगी।
11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी के यात्री 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस से कटनी साउथ से जबलपुर तक यात्रा कर सकेंगे।
11265 अंबिकापुर एक्सप्रेस के यात्री 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस में जबलपुर से कटनी साउथ की यात्रा कर सकेंगे।
कटनी-सतना के बीच 51671-ए व 51672-ए नंबर से 31 जुलाई तक विशेष टे्रन चलेंगी।
कौन सी ट्रेन कितनी लेट
ट्रेन- लेट (घंटों में)
यशवंतपुर सुपरफास्ट- 07.40
संघमित्रा एक्सप्रेस- 07.25
पुणे सुपरफास्ट- 05.45
पवन एक्सप्रेस- 06.06
यशवंतपुर सुपरफास्ट- 04.30
शक्तिपुंज एक्सप्रेस- 03.10
महाकोशल एक्सप्रेस – 02.05
चित्रकूट एक्सप्रेस- 02.25