बता दें कि कल (11 अक्टूबर) से जबलपुर- अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (11265, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236) और रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस (11751) वापस पटरी पर लौट रही है। रेलवे ने कटनी-शहडोल रेलमार्ग में रेलमार्ग इंफ्रास्ट्रक्चर काम के चलते 3 ट्रेनों को कैंसिल किया था।
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन
इन व्यवस्थाओं की हुई जांच
सीआरएस ने रेलवे ट्रैक के सभी तकनीकी पहलुओं का निरीक्षण किया है। इसी के साथ सीआरएस ने सिग्नल सिस्टम, ओएच लाइन, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के कार्यों और क्वालिटीज की जांच की है। वहीं स्टेशनों के भवन, उपलब्ध सुविधाओं, फाटकों में सुरक्षा अरेंजमेंट की जानकारी ली है। इन सभी व्यवस्थाओं पर सीआरएस ने सहमति दे दी है। परमिशन लेटर मिलने पर नए रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। समस्त प्रस्तावित नई रेललाइन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। रेललाइन के साथ ही आवश्यक अधोसंरचना का विस्तार भी हो रहा है। नई परियोजनों के पूर्ण होने से ट्रेनों के संचालन की गति बढ़ेगी। यात्री एवं माल परिवहन सुविधा बढ़ेगी।- शोभना बंदोपाध्याय महाप्रबंधक, पमरे