गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर की अभद्रता, छह एमबीबीएस छात्र निलंबित
मेडिकल कॉलेज की घटना : जांच के लिए समिति गठित
Indecency of entering a girls hostel, six MBBS students suspended
जबलपुर . नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के कुछ छात्रों ने गल्र्स हॉस्टल के सामने मंगलवार रात हंगामा किया। छात्रों ने हॉस्टल के बाहर से छात्राओं के नाम लेकर अभद्र टिप्प्णी की। फिर जबरन हॉस्टल में घुस गए। इससे छात्राएं दशहत में आ गईं। छात्राओं की शिकायत के बाद अभद्रता करने वाले एमबीबीएस के 2019 बैच के छह छात्रों को कक्षाओं से निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच के लिए समिति गठित की गई है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
गल्र्स हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। छात्राओं की शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उत्पात मचाने वाले छात्रों को चिह्नित किया गया। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर छात्रों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्णय हो सकता है।
उधर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं की शिकायत पर प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए छह छात्रों को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक के लिए कक्षा से निलंबित कर दिया है। निलंबित छात्रों के नाम अभिषेक पटेल, यश शालीग्राम, निखिल कुमार दायमा, शुभम केसरी, अंकित जाट और शिवांशु अग्रवाल बताए गए हैं। अधिष्ठाता डॉ. पीके कसार ने छात्राओं की शिकायत पर छह छात्राओं का कक्षा से निलंबन और प्रकरण जांच के लिए समिति बनाने की पुष्टि की है।
Hindi News / Jabalpur / गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर की अभद्रता, छह एमबीबीएस छात्र निलंबित