scriptइनकम टैक्स न देने वालों को जेल भेजने की तैयारी, सूची तैयार | income tax- non-taxpayers will imprisonment | Patrika News
जबलपुर

इनकम टैक्स न देने वालों को जेल भेजने की तैयारी, सूची तैयार

हजारों लोगों पर करोड़ों रुपए बकाय, पुराना कर नहीं चुकाया, कसेगा आयकर का शिकंजा

जबलपुरFeb 20, 2018 / 10:37 am

Lalit kostha

जबलपुर. आयकर विभाग वर्षों पुराने बकाया कर की वसूली पर जोर देने लगा है। फिलहाल विभाग 10 लाख रुपए से ज्यादा के बकायादारों पर शिकंजा कस रहा है। इनसे सख्ती से वसूली की योजना विभाग ने बनाई है। एेसे प्रकरणों की संख्या ३० से अधिक है। इनमें से एक प्रकरण में प्रॉपर्टी ब्रोकर पर कार्रवाई की गई है। इनमें विभाग को करोड़ों रुपए की वसूली करना है। 100 रुपए और 10 लाख से कम बकाया टैक्स नहीं चुकाने वालों की संख्या हजारों में हैं।
आयकर विभाग ने एेसे लोगों को फिर से नोटिस दिया है, जो लम्बे समय से टैक्स नहीं चुका रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि कई तो एेसे हैं जो 20 सालों से यह रकम विभाग के पास जमा नहीं कर रहे हैं। इनमें से कुछ प्रकरणों के तहत विभाग पुलिस के माध्यम से कर नहीं चुकाने वालों की गिरफ्तारी करवा रही है। कर नहीं चुकाने पर उन्हें जेल भेजने की तैयारी में है।

READ MORE- चूहा, चींटी और मक्खी को हमेशा के लिए घर से भगाएं …कमाल के हैं ये 10 टिप्स

लम्बे समय तक रख सकता है हिरासत में
आयकर विभाग बकाया डिमांड पूरी नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर सकता है। एेसे बकाएदारों को १५ दिनों तक हिरासत में रखकर पूछताछ के अलावा कर वसूली कर सकता है। कर सलाहकार एमएम नेमा ने बताया कि आयकर एक्ट १९६१ के तहत राजस्व वसूली के लिए रिकवरी ऑफिसर के पास कई प्रकार की शक्तियां होती हैं। कर नहीं चुकाने वाले पर न्यायालय में क्रिमिनल केस चलाया जा सकता है। इसमें छह माह से लेकर सात साल की सजा तक का प्रावधान होता है। जानकारों ने बताया कि कर के लिए बैक अकाउंट सीज करना, चल एवं अचल संपत्ति को कुर्क करने के साथ उसका विक्रय कर सकता है। यदि कोई कारोबार उसके द्वारा किया जाता है तो उससे प्राप्त आय को कर वसूली तक अपने पास जमा कर सकता है। इसके लिए नकदी एकत्रित करने के लिए विभाग स्टाफ भी तैनात कर सकता है।

READ MORE- बड़ी खबर: देश की सुरक्षा में सेंध महिला जासूस ने खुफिया जानकारी निकाली और सांपों से डसवा दिया

आयकरदाता जानेंगे अधिकार
आ यकर विभाग की वाली सर्वे और छापों की कार्यवाही के समय आयकर दाताओं के अधिकार पर कार्यशाला मंगलवार शाम पांच बजे महाकोशल चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के सिविक सेंटर स्थित सभागार में आयोजित की जाएगी।
चेम्बर के सहप्रवक्ता अखिल मिश्र ने बताया कि गत माह मप्र एवं छत्तीसगढ़ के मुख्य आयकर आयुक्त पीके दाश के जबलपुर प्रवास पर बैठक में आयकर संग्रहण का अत्यंत ही कम होना बताया गया था एवं वित्तीय वर्ष 2017-18 के बचे दो महीनों में विभाग द्वारा सख्ती दिखाते हुए सर्वे और रेड की कार्यवाही कर वित्तीय वर्ष 2017-18 का निर्धारित कर प्राप्ति लक्ष्य पूरा करने का निश्चय दोहराया था।

READ MORE- AC बंद होते ही जाग जाती हैं काली माता, निकलने लगता है पसीना – देखें वीडियो

इस बात को ध्यान में रखकर करदाताओं को यह जानना जरूरी हो जाता है कि कार्रवाई के समय उनके क्या अधिकार हैं। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ, चार्टेड एकाउंटेंट्स एवं एडवोकेट्स कार्रवाई के समय रखी जाने वाली सावधानियों को विस्तार से बताएंगे। चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, राजेश चंडोक, शांतिलाल पटेल, हेमराज अग्रवाल, युवराज जैन गढ़ावाल, अनूप अग्रवाल, शंकर नाग्देव एवं अनिल जैन पाली ने कहा कि आयकर दाता इस कार्यशाला का लाभ उठा सकते हैं।

Hindi News / Jabalpur / इनकम टैक्स न देने वालों को जेल भेजने की तैयारी, सूची तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो