scriptIMD Update : बरगी डैम के 9 गेट खुले, नर्मदा नदी में उफान, बाढ़ के हालात | IMD Update: flood situation in Narmada river after 9 gates of Bargi Dam | Patrika News
जबलपुर

IMD Update : बरगी डैम के 9 गेट खुले, नर्मदा नदी में उफान, बाढ़ के हालात

नर्मदा घाट के तटों पर जलस्तर बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने तटों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

जबलपुरSep 30, 2024 / 12:35 pm

Lalit kostha

IMD Update : मानसून की विदाई के मौसम में भी तेज बारिश हो रही है। बरगी बांध के जलभराव क्षेत्र में लगातार पानी गिरने से बरगी बांध के नौ गेट खोलने पडे़ हैं। ऐसे में नर्मदा घाट के तटों पर जलस्तर बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने तटों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
IMD Update
लगातार बारिश से लबालब हुआ बरगी डैम

IMD Update : बांध में एक हजार घनमीटर प्रति सेकंड पानी की आवक

बरगी बांध के अधिकारी आरआर रोहित ने बताया कि बांध का जल स्तर 423.40 मीटर है। बांध में एक हजार घनमीटर प्रति सेकंड पानी आ रहा है। एक हजार 623 घनमीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है। इसमें 183 क्यूमेक पावर हाउस से छोड़ा जा रहा है।\
IMD Update
Monsoon Alert, narmada overflow

IMD Update : गौरीघाट और तिलवारा में घाट डूबे

गौरीघाट और तिलवारा घाट में एक बार फिर से जलस्तर बढ़ गया है। श्रद्धालुओं को नीचे की तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है। वहीं पूजन अनुष्ठान करने वाले लोगों को भी सुरक्षा की दृष्टि से उचित स्थान पर बैठने की सलाह दी गई है। अभी तटों पर भीड़भाड़ इसलिए है क्योंकि पितृपक्ष चल रहा है। बड़ी संख्या में लोग पूजन के लिए गौरीघाट आ रहे हैं। इसी प्रकार भेड़ाघाट में भी गेट खुलने का असर देखा जा रहा है। पंचवटी और सरस्वती घाट में ज्यादा मात्रा में पानी नजर आ रहा है।

Hindi News / Jabalpur / IMD Update : बरगी डैम के 9 गेट खुले, नर्मदा नदी में उफान, बाढ़ के हालात

ट्रेंडिंग वीडियो