READ MORE- होली में इन गानों से चढ़ेगा मस्ती का रंग – देखें top holi songs list – हरे रंग में कॉपर सल्फेट होता है जिससे आंखों में एलर्जी, सूजन अंधापन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं
– सिल्वर चमकीले रंग का इस्तेमाल बिलकुल ना करें। दरअसल इस रंग में एल्युमीनियम ब्रोमाइड होता है जिससे त्वचा के कैंसर का खतरा हो सकता है। – काले रंग से गुर्दो को नुकसान पहुंचता है।
– लाल रंग में मरक्यूरिक ऑक्साइड होता है इससे त्वचा का कैंसर होने खतरा रहता है। – बैंगनी रंग में कोमियन आथोडाइड होता है इससे स्किन की एलर्जी और अस्थमा होने का खतरा रहता है।
– पीले रंग में ओरमिन होता है, जो स्किन एलर्जी करता है। – चमकीले रंगों में सीसा होता है इससे स्किन डैमेज होती है।
READ MORE- होली पर करें ये टोटका, जमकर बरसेगा पैसा होली खेलतें वक़्त बरतें ये सावधानियां – होली खेलने से पहले चेहरे, हाथों, बालों, पैरों पर सरसों का तेल, नारियल या लोशन को शरीर पर लगाए, जो केमिकल रंगों से बचाता है, और होली के बाद रंग उतरने में आसानी होती है।
– यदि आंखों में कलर चला जाए तो उसे पानी से धो देना चाहिए और उसमें गुलाब जल डाल दें, आंखों को रंगड़े मत। – त्वचा से रंग उतारने से पहले आधा घंटा मुल्तानी मिट्टी लगानी चाहिए। त्वचा से गहरे रंग उतारने के लिए 1 कप दही में दो चम्मच नींबू पानी डालकर लगाएं।
– शरीर पर रंग उतारने के लिए पेट्रोल, मिट्टी का तेल और स्प्रिट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ये त्वचा तो ड्राई कर देता है।