जबलपुर के शख्स ने कराया केस दर्ज
दरअसल मशहूर फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले अनुभवों को शेयर करते हुए एक किताब लिखी। करीना कपूर खान ने इस किताब का नाम रखा है ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल'(Kareena Kapoor Khan’s Pregnancy Bible)। इस किताब (Book) के टाइटल (Title) पर जबलपुर के क्रिश्चियन समाजसेवी एक शख्स ने आपत्ति जताई है।कौन है जबलपुर के ये सामाजसेवी
जबलपुर के क्रिश्चियन समाजसेवी और पेशे से वकील इस शख्स का नाम है क्रिस्टोफर एंथनी। क्रिस्टोफर एंथनी ने करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल’ किताब के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इसमें कोर्ट ने करीना कपूर और किताब बेचने वालों से जवाब मांगा गया है। वकील क्रिस्टोफर एंथनी का मानना है कि सिर्फ किताब के प्रचार के लिए ही इस तरह से ईसाई धर्म की पवित्र किताब का नाम टाइटल में लेकर करीना कपूर ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास किया है। वकील क्रिस्टोफर एंथोनी ने अपनी याचिका में आरोप लगाते हुए कहा है कि किताब के टाइटल ‘बाइबल’ से ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।ये भी पढ़ें : href="https://www.patrika.com/bhopal-news/sehore-road-accident-update-the-beloved-son-got-separated-before-celebrating-mothers-day-the-mother-is-crying-inconsolably-and-her-lap-is-empty-18687634" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/bhopal-news/sehore-road-accident-update-the-beloved-son-got-separated-before-celebrating-mothers-day-the-mother-is-crying-inconsolably-and-her-lap-is-empty-18687634" target="_blank" rel="noopener">Sehore Road Accident: मदर्स डे मनाने से पहले ही बिछड़ा लाडला, सूनी गोद और बिलख कर रो रही मां