scriptयहां खत्म हो गया है पानी,मचा हाहाकार | Here is water shortage | Patrika News
जबलपुर

यहां खत्म हो गया है पानी,मचा हाहाकार

नलजल योजना बंद पड़ी,लोग प्राइवेट बोरिंग के साथ तालाब का पानी उपयोग करने मजबूर

जबलपुरApr 04, 2018 / 01:14 pm

Premshankar Tiwari

Here is water shortage

Here is water shortage

सिंहुड़ी बाकल । बहोरीबंद तहसील की ग्राम पंचायत सिंहुड़ी के निवासी पिछले कई दिनों से पानी के संकट से जूझ रहे हैं। गांव की नलजल योजना बंद पड़ी है और लोग प्राइवेट बोरिंग के साथ तालाब का पानी उपयोग करने को मजबूर हैं।

टंकी तक नहीं पहुंच रहा पानी
स्थानीय जनों ने बताया कि गांव में बनी टंकी तक पानी नहीं पहुंच रहा है और मोटर की व्यवस्था भी नहीं है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत ने कई बार अधिकारियों से भी नलजल योजना का सुधार कराने की मांग की है लेकिन आज तक ध्यान नहीं दिया गया है। जिसके चलते लोग पानी के लिए हैंडपम्पों में कतार लगा रहे हैं तो खेतों की बोरिंग और तालाब से पानी लाकर उसका उपयोग कर रहे हैं। पंच पुरुषोत्तम पटेल ने बताया कि ५ से ६ हजार की आबादी के गांव में पेयजल सुविधा के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है और इसके चलते अभी से रतजगा कर रहे ग्रामीण आने वाले दिनों में पानी के बड़े संकट को लेकर चिंता में हैं। स्थानीय निवासी रामकुमार लोधी, सुनील लोधी, सुरेन्द्र महतो, देवकरण लोधी, उजियारी लाल, राजकुमार सहित अन्य जनों ने जनपद सीईओ से नलजल योजना का सुधार कराने और सुधार न होने तक टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।

बसेहड़ी में दस दिन से बंद सप्लाई
सिंहुड़ी से लगे बसेहड़ी गांव में भी पिछले दस दिन से पानी की सप्लाई बंद है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन गांव की नलजल योजना की मशीन जल जाती है और कई दिनों तक उसका सुधार नहीं होता है। जिसके चलते हैंडपम्पों में आधी रात तक कतार लगाकर पानी भरने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी फूलरानी, उजियारी भुमिया, गौरा भुमिया, विद्या दुबे, जीरा बाई, गुलाब भुमिया सहित अन्य जनों ने अधिकारियों से मशीन का सुधार कराए जाने की मांग की है।

Hindi News / Jabalpur / यहां खत्म हो गया है पानी,मचा हाहाकार

ट्रेंडिंग वीडियो