Heavy Rain Warning: भारी बारिश से नर्मदा में बाढ़ जैसे हालात, बरगी डैम के खुले हैं सात गेट
Heavy Rain Warning: भारी बारिश से नर्मदा में बाढ़ जैसे हालात, बरगी डैम के खुले हैं सात गेट, जलभराव क्षेत्र में पानी की आवक तेज, पानी का स्तर 419.80 मीटर
Heavy Rain Warning: बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में गुरुवार को दिनभर बारिश हुई। ऐसे में पानी की आवक में तेजी बनी हुई है। इसलिए लगातार चौथे दिन भी बांध के सात गेट खुलेे रखे गए। इसलिए नर्मदा तटों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। गुरुवार रात 11 बजे तक डैम के पानी का स्तर 419.80 मीटर था। डैम में पानी का सबसे बड़ा क्षेत्र सिवनी और मंडला जिले का कैचमेंट एरिया है। मंडला और सिवनी में बुधवार रात से गुरुवार पूरे दिन बारिश हुई। इसलिए बांध प्रबंधन ने सोमवार से लेकर गुरुवार तक एक भी गेट बंद नहीं किया। उनकी ऊंचाई में भी ज्यादा बदलाव नहीं किया गया।
Heavy Rain Warning: नौकायन बंद, लोगों को किया सतर्क नर्मदा तट गौरीघाट, तिलवाराघाट और लहेटाघाट में पानी का स्तर बढ़ने के बाद लोगों को सचेत किया गया कि वे घाटों पर नजदीक नहीं जाएं। गौरीघाट में होमगार्ड के जवान तैनात थे। यहां दुकान चलाने वाले व्यापारियों को ऊपर की तरफ कारोबार करने के लिए कहा गया है। नौकायन भी पूरी तरह बंद है।
Heavy Rain Warning: शहर के कई इलाकों में भरा पानी बुधवार देर रात कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। हालांकि, गुरुवार को दिन में हल्की फुहारें ही पड़ीं। फिर भी कई इलाकों में पानी भर गया। धनवंतरि नगर, गढ़ा, माढ़ोताल, अधारताल और रांझी के निचले इलाकों में पानी भर गया। इसकी शिकायत लेागों ने नगर निगम के अधिकारियों से की। फिर निकासी के उपाए किए गए। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि नागरिकों को जलप्लावन से राहत प्रदान करने नगर निगम के सभी 16 जोन में 24 घंटे टीम तैयार है।
Hindi News / Jabalpur / Heavy Rain Warning: भारी बारिश से नर्मदा में बाढ़ जैसे हालात, बरगी डैम के खुले हैं सात गेट