scripthealthiest city : देश में सबसे सेहतमंद है इस शहर की हवा, सर्दी-कोहरे में भी मौसम ‘खुशनुमा’ | healthiest city: The air of jabalpur city is healthiest in the country | Patrika News
जबलपुर

healthiest city : देश में सबसे सेहतमंद है इस शहर की हवा, सर्दी-कोहरे में भी मौसम ‘खुशनुमा’

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम के डाटा के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार 50 से 100 के बीच बना हुआ है।

जबलपुरDec 31, 2024 / 12:46 pm

Lalit kostha

healthiest city

healthiest city

healthiest city : सर्दी और कोहरे के बीच जबलपुर शहर का मौसम बेहद ‘खुशनुमा’ बना हुआ है। यहां की वायु गुणवत्ता 24 घंटे से देश के बाकी महानगरों के बीच सबसे सबसे अच्छी बनी हुई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम के डाटा के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार 50 से 100 के बीच बना हुआ है। तय मापदंडों के अनुसार यह वायु गुणवत्ता स्वास्थ्य के अनुकूल है।

healthiest city : शहर के ज्यादातर इलाकों का 50 से 100 के बीच एक्यूआई बना हुआ है

healthiest city

healthiest city : ऐसे समझें एयर क्वालिटी का प्रभाव

  • 0 से 50, अच्छा
वायु की गुणवत्ता संतोषजनक है, वायु प्रदूषण से कोई खतरा नहीं है
  • 151 से 200, बीमार करने वाला
आमजन के कुछ सदस्यों को स्वास्थ्य सबंधी समस्या हो सकती है। संवेदनशील समूहों के सदस्यों को अधिक गभीर स्वास्थ्य सबंधी प्रभाव का अनुभव हो सकता है।

  • 51 से 100, मध्यम
वायु की गुणवत्ता स्वीकार्य है। हालाकि, कुछ लोगों के लिए जोखिम हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो वायु प्रदूषण के प्रति असामान्य रूप से संवेदनशील हैं।
  • 101 से 150, संवेदनशील समूहों के लिए अस्वास्थ्यकर
संवेदनशील समूहों के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभाव हो सकते हैं। आम जनपर इसका असर होने की सभावना कम है।

  • 201 से 300, बहुत ही अस्वास्थ्यकर
सभी के लिए स्वास्थ्य पर प्रभाव का
खतरा बढ़ जाता है।
  • 301 और अधिक, खतरनाक
आपातकालीन स्थितियों की स्वास्थ्य चेतावनी, सभी के प्रभावित होने की अधिक आशंका

healthiest city

healthiest city : वायु गुणवत्ता पिछले साल लगातार हुई खराब

पिछले साल ठंड के दिनों में शहर की वायु गुणवत्ता लगातार खराब थी। विशेषकर अधिक कोहरा के दौरान एक्यूआई बढ़ जा रहा था। लेकिन, इस बार देश के प्रमुख महानगरों के बीच जबलपुर का एक्यूआई अच्छा होने को अच्छा संकेत माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि वायु गुणवत्ता को लगातार अच्छी बनाए रखने की दिशा में नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व सभी निर्माण एजेंसियों को काम करना होगा।
healthiest city
healthiest city : ठंड के सीजन में कोहरे के बीच एक्यूआई 50 से 100 के बीच होना अच्छा संकेत है। पिछले तीन साल में खराब सड़कों को सुधारने से मदन महल पहाड़ी की साइट समेत कई जगह पौधे लगाने समेत अन्य प्रयासों का असर दिख रहा है।
  • डॉ.पीआर देव, वैज्ञानिक
healthiest city : शहर की वायु गुणवत्ता को और बेहतर करने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। बायो सीएनजी प्लांट स्थापित करने से लेकर निगम के सफाई कार्य में लगे वाहनों को सीएनजी में बदलने, वृहद स्तर पर पौधे लगाने समेत अन्य कदम उठाए जाएंगे।
  • जगत बहादुर सिंह अन्नू, महापौर

Hindi News / Jabalpur / healthiest city : देश में सबसे सेहतमंद है इस शहर की हवा, सर्दी-कोहरे में भी मौसम ‘खुशनुमा’

ट्रेंडिंग वीडियो