harassment : पैरेंट्स ने सुनाई बच्चों की प्रताड़ना की दास्तां
अत्यधिक मिन्नत करने पर छात्रा को पहले लिखित आवेदन देना पड़ता है तब टॉयलेट के लिए जाने की अनुमति मिलती है। मामला मॉरथोमा गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल सिहोरा का है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि यह तो बच्चों के साथ जुल्म है। उन्होंने प्राचार्य नितिन पॉल को आड़े हाथ लेतेे हुए कडी नाराजगी जताई और व्यवस्था में तुरंत सुधार करने के सख्त निर्देश दिए।harassment : विभागीय जांच को लेकर लगाई फटकार
सुनवाई के दौरान शिक्षा विभाग के जांच अधिकारी सिहोरा बीईओ, शहपुरा बीईओ को फटकार लगाई। उन्होंने प्रशासन के समक्ष जो तथ्य पेश किए वे गलत निकले। अशोका हाल हायर सेकेण्डरी स्कूल, सेन्ट्रल ऐकेण्डमी स्कूल कंचनविहार, नचिकेता स्कूल विजयनगर, लिटिल किंगडम आदि स्कूलों की भी सुनवाई रात तक चली।harassment : मॉरथोमा गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल सिहोरा
अभिभावक नवीन शुक्ला, संजय तिवारी व अन्य ने रखी बात । सभी सिहोरा से शिकायत लेकर आए थे।■ 4 पीरियड तक बाहर जाने की अनुमति नहीं
■ टॉयलेट के लिए भी लिखित आवेदन देना आवश्यक
■ कई छात्राओं को हो चुका यूरिन इंफेक्शन
■ हिंदी की एक किताब 500 रुपए
■ ग्रामर की किताब 400 रुपए की
■ स्कूल बस में सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं है।
harassment : सेंट ग्रेब्रियल स्कूल रांझी
अभिभावक कमल जैन, अभिलाष नेगी आदि ने बताया■ प्राचार्य से कभी मिलने नहीं दिया जाता, पहली बार मिले
■ स्कूल में निर्धारित वजन से अधिक किताबें लगा रहे
■ हर कक्षा के लिए अलग-अलग यूनिफार्म
■ स्कूल के कई शिक्षक ट्यूशन के लिए दबाव बना रहे सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल केंट
■ दो बार ले रहे एडमिशन फीस
■ केजी के बच्चों से स्मार्ट क्लास के नाम पर हर माह 1500 रुपए
■ हर साल किताबों को बदला जा रहा
■ शिक्षण से अनुचित लाभ को सोसायटी के खाते में डाल रहे
■ स्कूल प्रबंधन ने मीटिंग में ही एक बार आश्वासन दिया एडमिशन फीस का
harassment : स्मॉल वंडर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्देवबाग
अभिभावक सचिन गुप्ता, विकास पाल आदि ने रखी बात■ जमीन से लेकर बिलंडिंग आदि को सदस्यों के नाम बांट रखा है।
■ किराए में डेढ़ से दो करोड़ सालाना कमा रहे
■ हर साल बदल रहे किताबें
■ कमाई करने महंगी किताबें लगा रहे
harassment : विजडम वैली स्कूल
अभिभावक सचिन गुप्ता, विकास पाल आदि ने रखी बात■ छात्रा को टीसी नहीं दे रहे
■ स्कूल प्रबंधक अभिभावकों को धमका रहे