script कश्मीर के डलझील जैसे दिखता है नर्मदा का यह तट, आप भी देखें PHOTOS | gwarighat in jabalpur | Patrika News
जबलपुर

 कश्मीर के डलझील जैसे दिखता है नर्मदा का यह तट, आप भी देखें PHOTOS

नर्मदा तट की सुंदरता निखर आई है। सुबह ओस की बूंदों और कोहरे ने सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं

जबलपुरDec 27, 2016 / 04:05 pm

neeraj mishra

gwarighat

gwarighat

जबलपुर। सर्दियों में नर्मदा तट की सुंदरता निखर आई है। सुबह ओस की बूंदों और कोहरे ने सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं। नर्मदा के ग्वारीघाट तट का नजारा सुबह डल झील से कम नहीं होता। कोहरे के बीच नर्मदा में तैरती नावें डल झील का नजारा पैदा करती हैं। इन्हें देखने के लिए सुबह नर्मदा तट पर भीड़ जमा हो रही है। दूर-दराज से लोग नर्मदा में यह नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

gwarighat jabalpur

कोहरे ने नर्मदा का सौंदर्य बढ़ा दिया है। घाटों पर मन को मुग्ध करने वाले नजारे देखे जा सकते हैं। कोहरे के बीच पंछियों का कलरव और अटखेलियों को लोगों के आकर्षण का केन्द्र हैं। ग्वारीघाट निवासी अभिषेक मिश्रा का कहना है कि प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में साइबेरियन क्रेंस ग्वारीघाट पहुंच जाते हैं। ये परिंदे दिन भर यहीं नर्मदा में अटखेलियां करते रहते हैं। ग्वारीघाट में सुबह कोहरे की चादर को कैमरे में कैद किया है फोटोग्राफर डॉ कमल किशोर रिखारी ने। ये नजारे ऐसे लग रहे हैं जैसे हम कश्मीर पहुंच गए हैं।

gwarighat jabalpur
नर्मदा के पानी में तैर रही नाव 


gwarighat jabalpur
ओह ये तो डलझील है, नर्मदा में नाव खेता नाविक 


gwarighat jabalpur
नर्मदा के बीच में बने टापू का नजारा 

Hindi News / Jabalpur /  कश्मीर के डलझील जैसे दिखता है नर्मदा का यह तट, आप भी देखें PHOTOS

ट्रेंडिंग वीडियो