scriptGM पश्चिम रेलवे ने परखा मदन महल पिंक स्टेशन का निर्माण कार्य | GM Western Railway Sudhir Gupta tested construction work of Madan Mahal Pink Station | Patrika News
जबलपुर

GM पश्चिम रेलवे ने परखा मदन महल पिंक स्टेशन का निर्माण कार्य

GM पश्चिम रेलवे ने निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की दी हिदायत

जबलपुरOct 29, 2021 / 12:31 pm

Ajay Chaturvedi

Madan Mahal Pink Station inspection

Madan Mahal Pink Station inspection

जबलपुर. महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल सुधीर कुमार गुप्ता ने मदन महल पिंक स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां चल रहे री डेवलपमेंट कार्य के संबंध में अधिकारियो संग विचार विमर्श किया। गुप्ता ने यहां के पुराने स्टेशन भवन तथा प्लेटफार्म नंबर- 1 को तोड़कर बन रहे नए प्लेटफार्म के नक्शे को भी देखा। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश दिया।
Madan Mahal Pink Station inspection
गुरुवार की शाम को पिंक स्टेशन पहुंचे जीेएम पश्चिम रेलवे ने स्टेशन पर निर्माणाधीन वोटिंग रुम, रिटायरिंग रूम, नए कार्यालय व महिला कक्ष आदि के निर्माण की जानकारी हासिल की। महाप्रबंधक गुप्ता ने प्लेटफार्म नंबर-01 से 03 तक का पैदल निरीक्षण करते हुए यहां उपलब्ध यात्री सुविधाएं को परखा और सुधार पर चर्चा की। इस मौके पर अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास और मुख्य अभियंता एसके सिंह ने महाप्रबंधक को बताया कि प्लेटफार्म नंबर-01 का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही यहां नई लूप लाइन बनाई जा रही है।
इस दौरान उप मुख्य अभियंता विजय पांडे, सहित मंडल के अधिकारी सर्व श्री विश्व रंजन, जे.पी.सिंह, अभिषेक मिश्रा, एस.के श्रीवास्तव सहित मदन महल की स्टेशन मैनेजर आरती यादव, स्वेता उइके आदि भी उपस्थित थी।

Hindi News / Jabalpur / GM पश्चिम रेलवे ने परखा मदन महल पिंक स्टेशन का निर्माण कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो