ये भी पढें – जारी हुई सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के आठ विषयों की आंसर की, कैंडिडेट के पास सिर्फ तीन दिन हुसैन बना राहुल
पुलिस(Jabalpur Crime News ने बताया कि 37 वर्षीय युवती ने मेट्रीमोनियल साइट पर अपना बायोडाटा और प्रोफाइल अपलोड किया था। इसी साइट पर मोहम्मद हुसैन ने राहुल के नाम से अपना बायोडाटा और प्रोफाइल अपलोड किया था। डेढ़ साल पहले साइट के जरिए उनकी दोस्ती हुई और वे बातचीत करने लगे।
ये भी पढें – आज से शुरू हुई भोपाल गोवा के लिए डाइरेक्ट फ्लाइट, 1 घंटे 50 मिनट में पहुंचेंगे शादी के नाम पर दुष्कर्म
कुछ समय पूर्व हुसैन उर्फ राहुल ने युवती को मिलने के शहर के एक रेस्टॉरेंट में बुलाया। यहां बातचीत के दौरान दोनों शादी करने पर सहमत हो गए। 22 सितंबर को हुसैन ने युवती को मिलने के लिए शहर के भार्गव चौक स्थित दर्पण लॉज बुलाया। युवती वहां पहुंची तो आरोपी ने जल्द शादी करने की बात कहकर उससे दुष्कर्म किया। युवती जब भी उससे शादी करने के लिए कहती तो वह उसे टाल देता। युवती के दबाव बनाने पर वह उसे जातिसूचक अपशब्द कह कर धमकी देने लगा।