scriptganesh chaturthi 2024 : 11 दिन करें गणेश जी के इस मंत्र का जाप, फिर देखें चमत्कार | ganesh chaturthi 2024 : Ganesha Gayatri Mantra in hindi | Patrika News
जबलपुर

ganesh chaturthi 2024 : 11 दिन करें गणेश जी के इस मंत्र का जाप, फिर देखें चमत्कार

हिन्दू संस्कृति और पूजा में भगवान श्रीगणेश जी को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है। प्रत्येक शुभ कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश पूजा अनिवार्य बताई गई हैी है।

जबलपुरSep 04, 2024 / 05:55 pm

Lalit kostha

ganesh chaturthi

ganesh chaturthi

ganesh chaturthi 2024 : बुधवार के दिन श्री गणेश की विशेष मंत्रों से पूजा अत्यंत फलदायी मानी गई है। विघ्न और संकटों से बचाकर जीवन के हर सपने व इच्छाओं को पूरा करने वाली मानी गई है। हिन्दू संस्कृति और पूजा में भगवान श्रीगणेश जी को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है। प्रत्येक शुभ कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश पूजा अनिवार्य बताई गई हैी है। देवता भी अपने कार्यों को बिना किसी विघ्न से पूरा करने के लिए गणेश जी की अर्चना करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि देवगणों ने स्वयं उनकी अग्रपूजा का विधान बनाया है।

ganesh chaturthi 2024

ganesh chaturthi 2024 : भगवान गणेश जी विघ्नहर्ता

ज्योतिषाचार्य डॉ सत्येंद्र स्वरुप शास्त्री ने बताया सनातन एवं हिन्दू शास्त्रों में भगवान गणेश जी को, विघ्नहर्ता अर्थात सभी तरह की परेशानियों को खत्म करने वाला बताया गया है। पुराणों में गणेशजी की भक्ति शनि सहित सारे ग्रहदोष दूर करने वाली भी बताई गई हैं। बुधवार के शुभ दिन गणेशजी की उपासना से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है और सभी तरह की रुकावटे दूर होती हैं।

ganesh chaturthi 2024 : गणेश भगवान की पूजा विधि

प्रात: काल स्नान ध्यान आदि से सुद्ध होकर सर्व प्रथम ताम्र पत्र के श्री गणेश यन्त्र को साफमिट्टी, नमक, निम्बू से अच्छे से साफ करें। पूजा स्थल पर पूर्व या उत्तर दिशा की और मुख कर के आसान पर विराजमान हो कर सामने श्री गणेश यन्त्र की स्थापना करें।

ganesh chaturthi 2024

ganesh chaturthi 2024 :


शुद्ध आसन में बैठकर सभी पूजन सामग्री को एकत्रित कर पुष्प, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौली लाल, चंदन, मोदक आदि गणेश भगवान को समर्पित कर, इनकी आरती की जाती है। अंत में भगवान गणेश जी का स्मरण कर “ओम गं गणपतये नम:” 108 नाम मंत्र का जाप करना चाहिए।

 

ganesh chaturthi 2024 :हर बुधवार इन मंत्रों से करें गणेश जी की पूजा-

– सुबह सूर्योदय से पहले जागें और स्नान करें।
– घर या देवालय में पीले वस्त्र पहन श्री गणेश की पूजा सिंदूर, दूर्वा, गंध, अक्षत, अबीर, गुलाल, सुंगधित फूल, जनेऊ, सुपारी, पान, मौसमी फल व भोग में लड्डू अर्पित करें। पूजा के बाद पीले आसन पर बैठ नीचे लिखे अचूक श्री गणेश मंत्र से पूजन संपन्न करें।

ganesh chaturthi 2024

ganesh chaturthi 2024 : गणेश गायत्री मंत्र –


ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।
एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।

ganesh chaturthi 2024 : मंत्र का महत्व –


यह गणेश गायत्री मंत्र है। इस मंत्र का 11 दिन शांत मन से 108 बार जप करने से गणेशजी की विशिष्ट कृपा होती है। गणेश गायत्री मंत्र के जप से व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है और हर कार्य अनुकूल सिद्ध होने लगता है।

Hindi News / Jabalpur / ganesh chaturthi 2024 : 11 दिन करें गणेश जी के इस मंत्र का जाप, फिर देखें चमत्कार

ट्रेंडिंग वीडियो