scriptganesh chaturthi 2019: तिथियों के भ्रम में न पड़ें, इस दिन और इस समय करें गणेश जी की स्थापना व हरितालिका पूजन | ganesh chaturthi 2019: ganesh ji sthapana muhurat, hartalika teej puja | Patrika News
जबलपुर

ganesh chaturthi 2019: तिथियों के भ्रम में न पड़ें, इस दिन और इस समय करें गणेश जी की स्थापना व हरितालिका पूजन

गणेश चतुर्थी पर इस वर्ष अनूठा संयोग, चित्रा नक्षत्र में होगी प्रतिमा की स्थापना, पहले पूजे जाएंगे श्रीगणेश, फिर होगी भगवान शिव व माता पार्वती की उपासना

जबलपुरAug 30, 2019 / 11:57 am

Lalit kostha

ganesh_ji.jpg

ganesh chaturthi 2019

जबलपुर. मान्यता के अनुसार भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। उसके एक दिन पहले महिलाएं हरितालिका व्रत रखती हैं। इस साल ग्रहों की शुभ दशा से कई संयोग बन रहे हैं। वर्षों बाद ऐसा योग बना है जब दोनों पर्व एक ही दिन दो सितम्बर को होंगे। पहले श्रीगणेश की स्थापना होगी। उसके बाद हरितालिका तीज मनाई जाएगी।

ग्रह.नक्षत्रों की शुभ स्थिति से इस दिन शुक्ल और रवियोग बनेगा। सिंह राशि में चतुग्र्रही योग भी बन रहा है। ज्योतिर्विदों के अनुसार दो सितम्बर सोमवार की शुरुआत हस्त नक्षत्र में होगी और गणेशजी की स्थापना चित्रा नक्षत्र में की जाएगी। शहर में सोमवार को दिन में प्रतिमा स्थापना और रात में महिलाएं तीज का व्रत रखेंगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार अमृत चौघडिय़ा में सुबह 6.10 से 7.44 तक और अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12.01 से 12.55 तक मूर्ति स्थापना करना शुभ होगा।

 

ganesh chaturthi 2019

रात में 11.01 से 12.27 बजे के बीच का समय भी मूर्ति स्थापना के लिए शुभ है। विशेष मुहूर्त के रूप में देखें तो ऐसा माना जाता है कि गणेशजी का जन्म भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के मध्यान्ह के समय हुआ था। इस बार अतिशुभ मध्यान्ह काल मुहूर्त दिन में 11.05 से दोपहर 1.38 बजे तक रहेगा। सोमवार को श्रीगणेश प्रतिमा स्थापना के बाद नौ दिन तक विधि विधान से पूजन करने के बाद दसवें दिन 12 सितम्बर को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

निर्जला रहकर व्रत करेंगी महिलाएं
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार पंचाग में दो सितम्बर को हस्तानक्षत्र बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार तृतीया और चतुर्थी मिली हुई तिथि में तीज व्रत का पूजन करना श्रेष्ठ है। इसलिए दो सितम्बर को तीज व्रत रखा जाएगा। इस दिनमहिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रहेंगी। रात में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करेंगी। विवाहिताएं पति की दीर्घायु की कामना करेंगी। युवतियां मनचाहे वर प्राप्ति के लिए उपवास करती हैं।

ज्योतिर्विद जनार्दन शुक्ला का कहना है कि इस वर्ष शुभ संयोग है। हरतालिका और गणेश चतुर्थी, दोनों सोमवार को हैं। ज्यादातर पंचाग में तीज के व्रत के लिए सोमवार को श्रेष्ठ बताया गया है। इस संयोग के कारण इस बार मध्यान्ह से शाम तक के बीच में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना होगी। रात में महिलाएं हरितालिका पूजन करेंगी।

 

Hindi News / Jabalpur / ganesh chaturthi 2019: तिथियों के भ्रम में न पड़ें, इस दिन और इस समय करें गणेश जी की स्थापना व हरितालिका पूजन

ट्रेंडिंग वीडियो