scriptगणेश जी की ऐसी मूर्ति भूलकर भी घर मत लाना, वरना हो जाएंगे बर्बाद | ganesh chaturthi 2019: facts about ganesh murti and Date time Shubh | Patrika News
जबलपुर

गणेश जी की ऐसी मूर्ति भूलकर भी घर मत लाना, वरना हो जाएंगे बर्बाद

गणेश चतुर्थी 2019: गणेश चतुर्थी पर्व तिथि व मुहूर्त, Shri Ganesh Chaturthi 2019 : इस बार गणेश स्थापना कब करें

जबलपुरAug 31, 2019 / 02:47 pm

Lalit kostha

ganesh_ji0.jpg

ganesh chaturthi 2019

जबलपुर/ गणेश चतुर्थी 2019 पर्व सोमवार से शुरू हो रहा है। इसके लिए बाजार में हजारों प्रकार की गणेश प्रतिमाएं आ गई हैं। घरों में भगवान गणेश की स्थापना करने वाले मनपसंद गणेश प्रतिमाएं लेने के लिए बड़ी संख्या में बाजार पहुंच रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पं. विचित्र महाराज मार्कंडेयधाम तिलवारा घाट के अनुसार यदि गणेश प्रतिमा विधि अनुसार विराजमान की जाए तो वह शुभ फल देने वाली मानी जाती है। वहीं आधुनिकता और दिखावे के चक्कर में हम कई बार ऐसी प्रतिमाएं घर ले आते हैं जो नकारात्मक प्रभाव वाली होती हैं।

गणेश प्रतिमाओं की स्थापना, पूजन एवं उनके विसर्जन के दौरान शास्त्र संगत बातें, धार्मिक विधियों व पूजन आदि का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ऐसा न करने पर गणेश भगवान की प्रतिमाएं आपके पूजन का शुभ फल देने के बजाए कष्टों को घर भेजने लगती हैं। आइए जानते हैं गणेश प्रतिमाओं की स्थापना और पूजन विधि-

Hindi News / Jabalpur / गणेश जी की ऐसी मूर्ति भूलकर भी घर मत लाना, वरना हो जाएंगे बर्बाद

ट्रेंडिंग वीडियो