इस फिल्म का लिंक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा। गांधी फिल्म सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिखाई जाएगी। स्कूलों को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में टीवी अथवा प्रोजेक्टर लगाकर दिखाने के लिया प्राचार्यों को कहा गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर भी इस फिल्म को दिखाने का निर्णय लिया गया है। कई स्कूलों के सामने समस्या है कि न तो उनके पास टीवी है न ही बिजली की व्यवस्था। ऐसे में असमंजस बना है। हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में आसपास के बड़े स्कूल में आयोजन कर व्यवस्थाएं की जा सकती है।
जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा ने कहा कि पहली बार गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को फिल्म का प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। सभी स्कूलों के प्राचार्यों को पहले से आवश्यक निर्देश जारी कर बच्चों की बैठक व्यवस्था, प्रोजेक्ट, बिजली आदि की व्यवस्थाएं मुकम्मल करने के लिए कहा है।