आइएसबीटी और अधारताल छोर पर होगा रैम्प का विस्तार
400 मीटर आइएसबीटी
400 मीटर गोहलपुर छोर पर होगा विस्तार
50 मीटर बल्देवबाग और दामोहनाका के बीच भी होगा विस्तार
69 करोड़ रुपए है लागत
18 महीने की समय अवधि तय
बताया गया कि अधारताल छोर पर रैम्प का निर्माण शांतिनगर पहुंच मार्ग के पास तक किया जाएगा। जबकि विजय नगर छोर पर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कुछ दूरी तक रैम्प का निर्माण होगा। इस पर 69 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए 18 महीने की समय अवधि तय की गई है।
यार्ड के लिए तलाश रहे जमीन
फ्लाईओवर के विस्तार के लिए निर्माता कम्पनी को पियर, गडर्र व अन्य हिस्सों के निर्माण के लिए यार्ड तैयार करना है। इसके लिए गोहलपुर समेत आसपास के अन्य इलाकों में जमीन तलाशी जा रही है। यार्ड तैयार होने के बाद पियर निर्माण के लिए हाइड्रोलिक मशीनों से खुदाई की जाएगी।
इसलिए हो रहा विस्तार
फ्लाईओवर का निर्माण पहले दमोहनाका चौराहा से ठीक पहले तक किया जाना तय हुआ था। लेकिन, दमोहनाका चौराहे पर लगने वाले जाम और विजय नगर छोर से फ्लाईओवर को जोडऩे के लिए विस्तार की मांग उठ रही थी। इसलिए दो रैम्प के निर्माण के लिए नए सिरे से डीपीआर बनाई गई। फ्लाईओवर के इस हिस्से के निर्माण के लिए अलग से ठेका जारी किया गया।
फ्लाईओवर के अधारताल और आइएसबीटी छोर पर रैम्प के विस्तार के लिए मिट्टी का परीक्षण कर लिया गया है। निर्माता कम्पनी यार्ड बनाने के लिए जमीन तलाश रही है। मशीनों के स्थापित होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
रामानुज विश्वकर्मा, कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी