scriptजबलपुर को मिलेगी पहली रिंग रोड | First Ring Road will Jabalpur | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर को मिलेगी पहली रिंग रोड

 शहर से हटेगा भारी वाहनों का बोझ, सर्वे व डीपीआर बनाने की कवायद

जबलपुरAug 18, 2016 / 10:40 am

reetesh pyasi

road

road

 
जबलपुर। भारी वाहनों की धमा-चौकड़ी से बेदम हुई शहर की यातायात व्यवस्था ठीक हो सकेगी। जबलपुर को जल्द पहली रिंग रोड मिल सकती है। मंडला से पनागर व कुं डम से पनागर मार्ग को जोड़ा जाएगा। इस तरह रिंग रोड का अर्ध चक्र बन जाएगा। इसके बनने पर मंडला-डिंडौरी व कटनी की ओर से आने वाले भारी वाहनों का शहर में प्रवेश थम जाएगा। दो महत्वपूर्ण सड़कों की कनेक्टिविटी के लिए एक पखवाड़े के अंदर सर्वे व डीपीआर बनाने का काम शुरू होगा। 

एेसा होगा दूसरा अर्ध चक्र

रिंग रोड में दूसरा अर्ध चक्र भटौली में बन रहा पुल व एमआर 4 बनाएंगे। नर्मदा पर बन रहे पुल के जरिए नागपुर की ओर से आने-जाने वाले वाहन तिलहरी पहुंच सकें करेंगे। एमआर 4 का निर्माण कार्य पूरा होने पर भेड़ाघाट की ओर से आने वाले वाहन अंध मूक बायपास से इस मार्ग के जरिए सीधे महाराजपुर बायपास पहुंच सकें गे। टाउन प्लानर्स का मानना है कि महानगर का स्वरूप ले रहे जबलपुर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रिंग रोड की आवश्यकता बढ़ गई है। कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी के अनुसार मंडला से कुं डम व पनागर से कुं डम मार्ग को आपस में जोड़ा जाएगा। वहीं भटौली में नर्मदा पर बन रहे पुल व एमआर 4 का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर रिंग रोड का दूसरा अर्ध चक्र पूरा 
हो जाएगा।

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर को मिलेगी पहली रिंग रोड

ट्रेंडिंग वीडियो