scriptGhat Festival में पीयूष मिश्रा-सुनील ग्रोवर के नाम पर आयोजकों ने लाखों वसूले, तोड़-फोड़ के बाद एफआइआर | FIR registered against the organizers of Ghat Festival | Patrika News
जबलपुर

Ghat Festival में पीयूष मिश्रा-सुनील ग्रोवर के नाम पर आयोजकों ने लाखों वसूले, तोड़-फोड़ के बाद एफआइआर

घाट फेस्टिवल : बड़े और नामचीन कलाकारों के नाम पर जनता से धोखाधड़ी कर टिकट के रूप में लाखों रुपए की राशि वसूलने वाले घाट फेस्टिवल के आयोजकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भेड़ाघाट थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

जबलपुरJan 25, 2025 / 11:33 am

Lalit kostha

घाट फेस्टिवल

घाट फेस्टिवल

Ghat Festival : बड़े और नामचीन कलाकारों के नाम पर जनता से धोखाधड़ी कर टिकट के रूप में लाखों रुपए की राशि वसूलने वाले घाट फेस्टिवल के आयोजकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भेड़ाघाट थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। घाट फेस्टिवल में शुक्रवार के कार्यक्रम में तय कलाकारों के नहीं पहुंचने पर दर्शकों में आक्रोश फैल गया था। आयोजकों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आक्रोशित जनता द्वारा तोड़फोड़ कर दी गई थी और कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी।
Ghat Festival

घाट फेस्टिवल के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इस प्रकरण में अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर रश्मि चौधरी के माध्यम से घाट फेस्टिवल के आयोजकों राहुल मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर में आयोजकों के खिलाफ जिले की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध कायम कर एक आरोपी राहुल मिश्रा को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Ghat Festival
घाट फेस्टिवल

Ghat Festival : डेढ हजार लोग शामिल हुए थे कार्यक्रम में

सिनेक्राफ्ट इंटरटेनमेंट ने घाट फेस्टिवल का आयोजन गुरुवार को किया था। शाम 6 बजे से सुनील ग्रोवर, पीयूष मिश्रा व अन्य ख्यातिलब्ध कलाकारों का कार्यक्रम था। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में डेढ़ से दो हजार लोग लम्हेटाघाट स्थित एम्बियंस लॉन पहुंचे थे। लेकिन रात 8.30 बजे तक किसी भी कलाकार के न आने के कारण दर्शकों में आक्रोश की स्थिति बनी और इन कलाकारों के न आने के कारण की पूछताछ करने पर आयोजकों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उग्र होकर तोड़फोड़ की गई। जिससे वहां कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी।
Ghat Festival

घाट फेस्टिवल : गोरखपुर एसडीएम सौंपी थी जांच

कलेक्टर ने इस इस मामले की जांच अनुविभागीय दंडाधिकारी गोरखपुर से कराई। इसमें पाया गया कि आयोजक संस्था ने जिन कलाकारों के नाम पर जनता से लाखों रूपयों की राशि ली थी, उन कलाकारों को फीस का भुगतान नहीं किया गया और इस कारण वे कलाकार कार्यक्रम स्थल पर नहीं आए। यही नहीं वे व्यवस्था से भी नाखुश थे। आयोजक संस्था ने लाईट, साउंड जैसे अन्य वेंडरों को भी अनुबंध अनुसार राशि का भुगतान नहीं किया गया। इस वजह से इन वेंडरों ने कार्यक्रम में भाग नहीं लिया गया।
Ghat Festival

घाट फेस्टिवल : ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बुकिंग कराई

प्रशासन के अनुसार संस्था ने फेस्टिवल में कलाकारों के नाम पर कार्यक्रम की टिकिट ऑनलाईन प्लेटफार्म बुक माय शो एवं काउंटर के माध्यम से वीआइपी लाउंज, सिटिंग,वीआईनपी स्टेंडिंग और जनरल स्टेंडिंग के लिए प्रतिव्यक्ति 600 रूपए से 3 हजार 500 रूपए के मान से आमजनों से टिकिट बुक कराए। जांच में स्पष्ट हुआ कि आयोजकों ने अवैध लाभ कमाने और व्यापारिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए फर्जी तरीके से टिकट की राशि प्राप्त की गई और जनता से प्राप्त टिकिट की राशि का गबन करके धोखधड़ी की गई।
Ghat Festival

घाट फेस्टिवल : पर्यटन विभाग पर कार्यवाही को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन आज

लम्हेटाघाट में आयोजित हुए घाट फेस्टिवल में मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग पर कार्यवाही की मांग को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी शनिवार को प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने प्रदेश की जनता से इस आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की थी। आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम के लिए विभाग ने हजारों रुपए मूल्य की टिकटें निर्धारित की थीं। जबलपुर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आम लोगों ने मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की विश्वसनीयता पर भरोसा करते हुए टिकटें खरीदीं, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग ने जनता के साथ बड़ी धोखाधड़ी और लूट की। इस धोखाधड़ी की उच्च स्तरीय जांच और अपराधी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर दोपहर 2 बजे* पुलिस अधीक्षक जबलपुर को दस्तावेज सहित शिकायत सौंपी जाएगी।

Hindi News / Jabalpur / Ghat Festival में पीयूष मिश्रा-सुनील ग्रोवर के नाम पर आयोजकों ने लाखों वसूले, तोड़-फोड़ के बाद एफआइआर

ट्रेंडिंग वीडियो