उपचार के दौरान नर्स के स्थान पर आई आया
मामले की जानकारी देते हुए शास्त्री नगर निवासी कमल यादव ने बताया कि सोमवार को रिश्ते के बड़े भाई पनागर निवासी 56 वर्षीय पंचम यादव की सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की ओपीडी में जांच कराई थी। डाक्टरों ने माइनर हार्ट अटैक होने बात बताई और उनको भर्ती कर लिया। वार्ड में उपचार के दौरान शाम को नर्स के स्थान पर आया आई और मरीज को इंजेक्शन लगा ही रही थी कि परिजनों ने इसका विरोध किया। लेकिन आया ने इंजेक्शन लगा दिया।
मामले को दबाने का प्रयास
अब प्रबंधन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। इंजेक्शन देने वाली आया ने परिजनों का यह लिखकर दे दिया कि इंजेक्शन देने के लिए उसे नर्स ने कहा था। पत्र में आया ने यह भी लिखा कि ऐसा हर वार्ड में होता है। वहीं इस मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. जितेंद्र गुप्ता का कहना था कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया था, जिसके बाद वार्ड इंचार्ज से जानकारी ली गई है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।