scriptअस्पताल में भर्ती मरीज को नर्स के बजाय आया ने लगाया इंजेक्शन, परिजनों ने जमकर किया हंगामा | Family created a ruckus in the hospital | Patrika News
जबलपुर

अस्पताल में भर्ती मरीज को नर्स के बजाय आया ने लगाया इंजेक्शन, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

परिजनों का आरोप विरोध के बावजूद आया ने लगाया इंजेक्शन और अब अस्पताल प्रशासन मामला दबाने की कोशिश कर रहा है। आया ने कहा नर्स के कहने पर लगाया, ऐसा तो हर वार्ड में होता है।

जबलपुरNov 02, 2022 / 11:44 am

shailendra tiwari

jabalpur_news.jpg

जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज स्थित सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती एक मरीज को नर्स के बजाय वहां काम करने वाली आया ने इंजेक्शन लगा दिया। मामले को लेकर अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल भर्ती मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके मरीज को नर्स की जगह आया ने इंजेक्शन लगाया है। वार्ड में ड्यूटी कर रही आया के मरीज को इंजेक्शन लगाने की बात पर अस्पताल में हंगामा मच गया। इसी बीच मामले का वीडियो भी बनाए जाने की बात सामने आ रही है।

 

उपचार के दौरान नर्स के स्थान पर आई आया
मामले की जानकारी देते हुए शास्त्री नगर निवासी कमल यादव ने बताया कि सोमवार को रिश्ते के बड़े भाई पनागर निवासी 56 वर्षीय पंचम यादव की सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की ओपीडी में जांच कराई थी। डाक्टरों ने माइनर हार्ट अटैक होने बात बताई और उनको भर्ती कर लिया। वार्ड में उपचार के दौरान शाम को नर्स के स्थान पर आया आई और मरीज को इंजेक्शन लगा ही रही थी कि परिजनों ने इसका विरोध किया। लेकिन आया ने इंजेक्शन लगा दिया।

ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस विशेष : शूटिंग हब बन रहा है मध्यप्रदेश, डायरेक्टर्स को लुभा रही खूबसूरत लोकेशंस और आसान पॉलिसी

मामले को दबाने का प्रयास
अब प्रबंधन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। इंजेक्शन देने वाली आया ने परिजनों का यह लिखकर दे दिया कि इंजेक्शन देने के लिए उसे नर्स ने कहा था। पत्र में आया ने यह भी लिखा कि ऐसा हर वार्ड में होता है। वहीं इस मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. जितेंद्र गुप्ता का कहना था कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया था, जिसके बाद वार्ड इंचार्ज से जानकारी ली गई है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f4quk

Hindi News / Jabalpur / अस्पताल में भर्ती मरीज को नर्स के बजाय आया ने लगाया इंजेक्शन, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो