सिर्फ करीबी रिश्तेदार होने के नाते दहेज प्रताड़ना का आरोप अनुचित याचिकाकर्ता सतना निवासी वर्षा सिंह व कृष्ण शरण सिंह की ओर से पक्ष रखा गया। बताया गया कि उनके विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का झूठा आरोप लगाया गया है। दरअसल, वर्षा सिंह के भाई संदीप सिंह चौहान निवासी प्रयागराज का विवाह रीवा निवासी अंजलि सिंह से दिसबर 2020 में हुआ था। अनावेदिका अंजलि सिंह ने महिला थाने रीवा में उसके भाई-पिता तथा उनके विरुद्ध दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज कराया है।
याचिका में कहा गया था कि रिश्ते में वह अनावेदिका की ननद व बहनोई लगते हैं। करीबी रिश्तेदार होने के कारण उनके विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कराया गया है। अनावेदिका की ससुराल प्रयागराज में है और वह दोनों सतना में रहते हैं। अनावेदिका ने एफआइआर में डेढ़ लाख रुपए नकद, चौपहिया वाहन तथा जेवरात के लिए प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। उनके विरुद्ध एफआईआर में कोई विशेष आरोप नहीं है। कोर्ट ने याचिका की सुनवाई के दौरान पाया कि पति-पत्नी के बीच वैवाहिक विवाद आंतरिक मामला है।