scriptमप्र में बनेगा देश का पहला जियो पार्क, डायनासोर संग्रहालय, मिले डायनासोर के अंडे | dinosaur egg found in madhya pradesh india's first jio park in mp | Patrika News
जबलपुर

मप्र में बनेगा देश का पहला जियो पार्क, डायनासोर संग्रहालय, मिले डायनासोर के अंडे

मप्र में बनेगा देश का पहला जियो पार्क, डायनासोर संग्रहालय, मिले डायनासोर के अंडे
 

जबलपुरMay 01, 2019 / 12:54 pm

Lalit kostha

Dinosaur Encounter

Dinosaur Encounter

जबलपुर. नर्मदा बेसिन की करोड़ों साल पुरानी चट्टानें (लम्हेटी रॉक्स), मदन महल की वादियों में शिलाओं का अद्भुत संतुलन, परियट नदी और जलाशय में क्रोकोडाइल की प्रजाति के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं। सीता पहाड़ी व जीसीएफ की पहाड़ी में डायनासोर का अंडा मिला था जो अब ब्रिटेन के संग्रहालय में संरक्षित है। इन पहाडिय़ों पर डायनासोर के अवशेष अभी भी मौजूद हैं। जियो हेरीटेज के लिहाज से शंृखलाबद्ध इतने कारण हैं कि यहां देश का पहला जियो पार्क स्थापित हो सकता है, इसके लिए इंटेक, जिला प्रशासन व नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। जानकारों का मानना है कि ऐसा होता है तो इस पूरे क्षेत्र को वल्र्ड हेरीटेज साइट का दर्जा दिलाने की राह काफी आसान हो जाएगी। ऐसा करके जबलपुर को दुनिया के नक्शे में अलग पहचान दिलाई जा सकती है। ‘पत्रिका’ ने भी लगातार ये मुद्दा उठाया है।

news facts- 

शहर में देश के पहले जियो पार्क और डायनासोर संग्रहालय की जागी उम्मीद
नर्मदा बेसिन में हैं करोड़ों साल पुरानी चट्टानें, प्रयास में जुटी टीमें

लम्हेटी रॉक्स करोड़ों साल पुरानी
जबलपुर में नर्मदा लगभग 60 कि लोमीटर क्षेत्र में प्रवाहित है। लम्हेटाघाट के आसपास की चट्टानों को लम्हेटी रॉक्स का नाम दिया गया है। ये चट्टानें करोड़ों साल पुरानी हैं। पुरातत्वविदें के अनुसार लम्हेटी रॉक्स की यहां मौजूदगी के कारण पूरा क्षेत्र जीव, वनस्पतियों पर अध्ययन का सबसे बेहतर केन्द्र बन सकता है।

 

शिलाओं का अद्भुत संतुलन
मदनमहल की पहाड़ी से लेकर बरगी हिल्स तक दस से ज्यादा स्थान पर ग्रेनाइट की करोड़ों साल पुरानी विशालकाय शिलाओं का अद्भुत संतुलन दुनियाभर के वैज्ञानिकों के भी जिज्ञासा का केन्द्र है। ये बैलेंसिंग रॉक 22 मई 1997 को आए भूकं प में भी नहीं डिगीं। जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.2 मैग्नीट्यूट आंकी गई थी।

डायनासोर का मिला था अंडा
पुरातत्वविदें के अनुसार सीता पहाड़ी व जीसीएफ की पहाड़ी में डायनानोसर के अंडे मिले थे। जिन्हें ब्रिटेन के संग्रहालय में संरक्षित रखा गया है। इन पहाडिय़ों में अभी भी डायनासोर के अवशेष हैं। जिन्हें लेकर डायानासोर पर केंद्रित संग्रहालय बनाने को लेकर भी विचार किया जा रहा है।

क्रोकोडाइल के लिए अनुकूल
परियट नदी व खंदारी जलाशय में क्रोक ोडाइल के संरक्षण के लिए सबसे अनुकूल परिस्थिति हैं। ऐसे में क्रोक्रोडाइल पार्क के अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने को लेकर भी विभागों के संयुक्त प्रयास की आवश्यकता है।


नर्मदा बेसिन की करोड़ों साल पुरानी चट्टानों से लेकर डायनासोर के जीवाश्म मिलने समेत ऐसे कई कारण हैं जो यहां जियो पार्क की स्थापना के लिए जबलपुर को सबसे प्रबल दावेदार बनाते हैं। इस दिशा में संयुक्त टीम काम कर रही है।
– प्रो आरके शर्मा, समन्वयक, इंटेक

देशभर के पुरातत्वविदें, वैज्ञानिकों की परिचर्चा इसी विषय को लेकर आयोजित की थी। जिसमें काफी अच्छी जानकारी जुटाई गई है। जबलपुर में जियो पार्क की स्थापना के लिए मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करने हरसम्भव प्रयास करेंगे। जिससे ये पूरा क्षेत्र भविष्य में वल्र्ड हेरिटेज साइट में शामिल हो सके।
– चंद्रमौलि शुक्ला, आयुक्त, नगर निगम जबलपुर

 

Hindi News / Jabalpur / मप्र में बनेगा देश का पहला जियो पार्क, डायनासोर संग्रहालय, मिले डायनासोर के अंडे

ट्रेंडिंग वीडियो