scriptदुश्मन सुनेगा ‘धनुष की दहाड़’ बॉर्डर पर तैनाती से पहले यहां गूंजेगी | Dhanush howitzer gun ready to border, dangerous cannon gun in india | Patrika News
जबलपुर

दुश्मन सुनेगा ‘धनुष की दहाड़’ बॉर्डर पर तैनाती से पहले यहां गूंजेगी

दुश्मन सुनेगा ‘धनुष की दहाड़’ बॉर्डर पर तैनाती से पहले यहां गूंजेगी
 

जबलपुरFeb 22, 2022 / 11:58 am

Lalit kostha

Dhanush

Dhanush

जबलपुर। शक्तिशाली धनुष तोप की बॉर्डर पर तैनाती से पहले राजस्थान की पोकरण रेंज में फायरिंग की जाएगी। गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) से दो धनुष तोप को रवाना किया गया है। इस प्रोजेक्ट में अब तेजी भी लाई जा रही है। क्योंकि निगमीकरण के बाद से आयुध निर्माणियों के पास आत्मनिर्भर होने की चुनौतियां बढ़ गई हैं। धनुष प्रोजेक्ट जीसीएफ का भविष्य तो है, साथ ही बड़ा ऑर्डर उसके पास है।

जीसीएफ ने पोकरण भेजी धनुष तोप, मार्च में बड़ी खेप की सुपुर्दगी की तैयारी

स्वदेशी बोफोर्स कही जाने वाली 155 एमएम 45 कैलीबर धनुष तोप की कई दौर की फायरिंग हो चुकी हैं। सूत्रों ने बताया कि अब सेना इसे बॉर्डर पर तैनात करना चाहती है ताकि जरूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल हो सके। इसलिए 38 से 40 किमी की दूरी तक गोला दागने वाली तोप को परीक्षण के लिए भेजा गया है। एक विशेषज्ञ कर्मचारियों की टीम भी यहां से रवाना हो रही है। पोकरण रेंज में तोप की पूरी क्षमता के साथ फायरिंग की जाएगी।

अभी सिर्फ सुपुर्दगी
इस वीआइपी फायरिंग में सेना के अफसर व फैक्ट्री के अधिकारी शामिल हो रहे हैं। इस फायरिंग के उपरांत एक बड़ी खेप मार्च के महीने में सेना के सुपुर्द की जा सकती है। इस खेप में तोप की संख्या 6 हो सकती है। अभी तोप के डिस्पैच की कार्रवाई लगातार चलती रहती है।

ऐसी करीब 17 तोप सेना के पास जा चुकी हैं। अब सेना आवश्यकता होने पर इसकी तैनाती जरूरत वाली जगहों पर कर सकती है। इसलिए यह फायरिंग काफी अहम होगी। जिस प्रकार पूर्व के परिणाम आए, वैसी उम्मीद अभी की जा रही है। तोप के रेंज पहुंचने के बाद इसका परीक्षण शुरू होगा। अभी कोरोना की वजह से इसकी फायरिंग और डिलेवरी की प्रभावित होती रही है। लेकिन अब इस पर फोकस होकर काम किया जा रहा है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा तोप फरवरी और मार्च के महीने में तैयार की जा सके, इस योजना पर जीसीएफ प्रबंधन का काम कर रहा है।

धनुष तोप सेना को डिस्पैच करने की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। मार्च तक एक निश्चित संख्या में तोप सेना को सुपुर्द करने की तैयारियां की जा रही हैं। इसी इरादे से दो तोप फायरिंग के लिए पोकरण भेजी हैं।
– संजय श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जीसीएफ

Hindi News / Jabalpur / दुश्मन सुनेगा ‘धनुष की दहाड़’ बॉर्डर पर तैनाती से पहले यहां गूंजेगी

ट्रेंडिंग वीडियो