जुझार सिंह की अतिरिक्त चिन्ता में निर्मित युद्ध वाहिनी ही उनके और उनके भाई के प्रेम के नाश का आधार बनी। रंग-समागम २०१८ के तीसरे दिन भोपाल के कलाकारों ने बुंदेली की मधुरता में रचे बसे नाटक लाला हरदौल का मंचन किया। तरंग प्रेक्षागृह में चल रहे राष्ट्रीय नाट्य समारोह में मंचित नाटक लाला हरदौल की कहानी से तो हर कोई वाकिफ था, लेकिन मंच पर इसकी प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
एकतरफा मोहब्बत में पागल हुआ लड़का, मां के सामने लड़की से किया ये गंदा काम
भाजपा का बड़ा नेता होगा गिरफ्तार, लड़की ने खाया जहर, लगे ये आरोप- देखें वीडियो
होलिका दहन : तंत्र साधना के लिए खास है होलिका दहन की रात, भूल कर भी न करें ये 5 काम
हैप्पी होली कहने आ रही हैं स्वयं लक्ष्मी जी, इन चार राशिवालों पर होगी धनवर्षा
फिर हुआ ये..
ओरछा लौटते ही जुझार सिंह ने चम्पावती को बुलाया और पत्नीधर्म एवं चरित्र निष्ठा की प्रतिष्ठा के नाम पर उनकी परीक्षा लेने घृणित प्रस्ताव सामने रखा। जुझार ने कहा कि यदि तुम मुझे प्रेम करती हो और अपने पत्नीधर्म में सत्यनिष्ठ हो, तो तुम्हें हरदौल को अपने हाथों से विष दे कर उनकी ह्त्या करनी होगी। चम्पावती के तमाम विरोध और याचनाएं पतिधर्म एवं राजाज्ञा के आगे नाकाम रहीं। पूरे षड्यंत्र और खीर में विष होने की सूचना लाला हरदौल को उनके गुप्तचरों ने पहले ही दे दी थी। परन्तु उन्होंने अपने भाई अथवा रानी चम्पावती से प्रश्न तो दूर एक शब्द या एक दृष्टि भी न उठाई। और अपनी मां समान भाभी की अग्निपरीक्षा को सफल करने बिना किसी प्रश्न के, अपने संबंधों की धवलता को साबित करने विष मिली पूरी खीर खा ली, और प्राण त्याग दिए।
मंच के कलाकार
नाटक का निर्देशन बालेन्द्र सिंह ने किया। कलाकारों में मुख्य रूप से संतोष, सोनू, अजय, भरत, आदित्य, रंजना तिवारी, शैलेष, यामिनी, योगेश, मुकेश आदि शामिल रहे। मेकअप सीमा ने, लेखन कोमल कल्याण जैन ने किया।