खतरनाक स्तर पर बह रही नर्मदा जितनी डरावनी हो गई है, उतनी ही सुंदर भी दिखाई दे रही है। जिसे देखने के लिए प्रकृति के दीवाने नर्मदा तटों पर पहुंच रहे हैं। खासकर ग्वारीघाट और भेड़ाघाट में लोग सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं। धुआंधार का जल स्तर करीब 100 फीट ऊपर हो गया है। जिससे वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। शासन प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने के साथ घाट से दूर रहने की हिदायत दी है। नर्मदा का पानी रुद्र कुंड के पास बने पुल के बराबर से बह रहा है।
गेटों की ऊंचाई बढ़ाई
लगातार हो रही पानी की आवक के बाद बरगी बांध के गेटों की ऊंचाई देर रात बढ़ा दी गई है। रात में पानी की आवक बढऩे के बाद बरगी डैम के 15 गेट खोले गए हैं। इन गेटों की ऊंचाई 1.5 मीटर से बढ़ाकर 1.63 मीटर कर दी गई थी। जो अब वापस 1.5 मीटर कर दी गई है। फिलहाल कुल 3650 क्यूमेक पानी की निकासी की जा रही है। जिसके कारण नर्मदा के सभी तक ग्वारीघाट तिलवारा घाट लमहेटाघाट में जलस्तर बढ़ा हुआ है।