scriptIndian army court में हुआ यह अहम बदलाव, सैनिकों की बढ़ी सुविधा | court martial - get instant case information in wavesight | Patrika News
जबलपुर

Indian army court में हुआ यह अहम बदलाव, सैनिकों की बढ़ी सुविधा

आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल जबलपुर रीजनल बेंच ने लॉन्च की वेबसाइट, सेना कोर्ट भी डिजिटल हुई, तत्काल मिलेगी केस की जानकारी

जबलपुरNov 07, 2017 / 10:54 am

deepak deewan

court martial - get instant case information in wavesight

court martial – get instant case information in wavesight

जबलपुर . डिजिटल इंडिया के दौर में थल सेना की कोर्ट ने भी डिजिटाइजेशन को अपना लिया है। केस की जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी। आम्र्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल जबलपुर की रीजनल बेंच ने ‘एएफटीजबलपुरडॉटइनÓ वेबसाइट लॉन्च की है। इस वेबसाइट पर सैनिकों संबंधी केसेज की जानकारी होगी। कोई भी सैनिक अपने केस के ऑडर्स, अन्य केस के ऑर्डर, केस की तारीख, केस कब लगा, सोल्जर्स की कॉल लिस्ट जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारी एक क्लिक पर प्राप्त कर सकते हैं।
आईटी एक्सपर्ट ने डवलप की
जस्टिस अमर सरन सदस्य न्यायिक, मेम्बर एडमिनिस्ट्रेशन ले जनरल एनबी सिंह, मेजर गौरव वर्मा ऑफिसर इंचार्ज लीगल सेल, एचएस रूपराह, रजिस्ट्रार सलीम अहदम खान, डिप्टी रजिस्ट्रार शबाना अली खान, एसके त्रिपाठी सहित कई अधिवक्ताओं की उपस्थिति में वेबसाइट लॉन्चिंग की गई। यह वेबसाइट आईटी एक्सपर्ट प्रशांत स्टील ने डवलप की है।

ये होंगे फायदे
एक्सपट्र्स के अनुसार इस वेबसाइट के अनेक फायदे हैं। ट्रिब्यूनल बेंच में चल रहे मामलों की हिस्ट्री इस वेबसाइट पर सुरक्षित है। याचिकाकर्ता अपने केस सुनवाई की तिथि, केस दायर करने की तिथि भी वेबसाइट से देख सकते हैं। तकरीबन १५ विषयों में केसेज को डिवाइड किया गया है। केस नंबर के साथ ही याचिकाकर्ता का नाम भी दिया गया है। यदि कोई अपना नंबर भूल भी गया है, तो वह नाम से अपने केस की स्थिति देख सकता है। इसमें अन्य केसों के ऑर्डर भी उपलब्ध होंगे। सोलजर्स की कॉज लिस्ट से लेकर डेली ऑर्डर की जानकारी इस वेबसाइट में होगी। पेंशन के जजमेंट, सर्विस मैटर से रिलेटेड केसेज भी यहां उपलब्ध होंगे।

अभी यह है स्थिति
यहां रोजाना दो से तीन नए मामले आते हैं।
ज्यादातर याचिकाएं डिसेबिलिटी पेंशन और डिसिप्लिनरी वाले होते हैं।
तीन माह या इसके अंदर ही मामले निपटाने का प्रयास किया जाता है।
हाईकोर्ट के वकील ही यहां लड़ते हैं केस, आर्मी की तरफ से भी होते हैं वकील

Hindi News / Jabalpur / Indian army court में हुआ यह अहम बदलाव, सैनिकों की बढ़ी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो